ईद उल फितर के त्यौहार पर निगरानी रखेंगे मजिस्ट्रेट
आगरा. ईद-उल-फितर का पर्व मंगलवार को मनाया जाना प्रस्तावित है, इसके लिए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगायी गई है, जो अपने काउंटर पार्ट पुलिस अधिकारियों के साथ अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्य करेंगे।
मिश्रित आबादी में रहेगा फोर्ससुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के लिहाज से फोर्स की तैनाती रखी गई है। वहीं मस्जिदों के आसपास सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सर्किल के अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है। ऐसे में असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाएगी, अगर, किसी व्यक्ति द्वारा फिजा खराब करने की कोशिश की जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षा व्यवस्था पर मजिस्ट्रेट की नजर
इसके लिए ईदगाह मस्जिद रकाबगंज के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट, चतुर्थ दीप्ति देव यादव एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार वाष्र्णेय को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी तरह शाही जामा मस्जिद, सुभाष बाजार के पास के लिए मंटोला के लिए नगर मजिस्ट्रेट प्रतिपाल सिंह चौहान एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर, अकबरी मस्जिद कोतवाली के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट, पंचम विजय शर्मा, मस्जिद ताजमहल, ताजगंज के लिए तहसीलदार सदर रजनीश कुमार एवं अधिशासी अभियंता सिविल नगर निगम आशीष शुक्ला, शाही मस्जिद लोहामंडी के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट, तृतीय सुमित सिंह, बाबरी मस्जिद यमुना पार एत्माद्दौला के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय कृष्ण नंद तिवारी, लाल मस्जिद कमला नगर के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट, प्रथम राम प्रकाश, दो मीनार मस्जिद पीर जिलानी हरीपर्वत के लिए चकबंदी अधिकारी राजीव कुमार, मस्जिद मोअतमद खां माल का बाजार छत्ता के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब सिंह, शाही मस्जिद कलां साबुन कटरा के लिए उप निदेशक उद्यान महेश चन्द्र, मस्जिद जाल फुलट्टी बाजार के लिए अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड तेज प्रताप सिंह, मस्जिद सुल्तान परवेज कश्मीरी बाजार के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी जगबीर सिंह चौधरी, मस्जिद नूरी दरवाजा के लिए अवर अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग नीरज सक्सेना, ऊंची मस्जिद छिली ईंट रोड हरीपर्वत के लिए अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड रिंकू कुमार तथा मस्जिद रफीक उज्जमां राजामंडी के लिए अवर अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग चन्द्रकेश को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट भी अपने-अपने क्षेत्रों में अपने काउंटरपार्ट पुलिस अधिकारी के साथ उक्त दिनांक में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तरदायी होंगे। समस्त मजिस्ट्रेट अपने तैनाती स्थल पर सुबह से ही उपस्थित रहकर व्यवस्थाएं देखेंगे तथा नमाज संपन्न हो जाने के बाद क्षेत्र के खाली हो जाने पर ही ड्यूटी स्थल छोड़ेंगे।