नेशनल हाईवे-19 पर दौड़ रहा एलपीजी से भरा टैंकर की स्टेयरिंग फेल होने से पलट गया. हाईवे पर दौड़ रहे दूसरे वाहनों की सवारियां बाल-बाल बच गईं. हादसे के बाद हाईवे पर जाम के हालात हो गए. देर-शाम टैंकर को क्रेन की मदद से रोड से हटाया गया. इसके बाद ही ट्रैफिक को सुचारू किया गया.


आगरा(ब्यूरो)। आगरा-मथुरा नेशनल हाईवे पर एलपीजी से भरा कैप्सूल टैंकर स्टेयरिंग लॉक होने के कारण हाईवे पर पलट गया। हादसे के समय कैप्सूल के आसपास कोई वाहन नहीं था। वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था। वहीं कैप्सूल के पलटने से गैस लीकेज की समस्या भी सामने नहीं आई। हालांकि घटना की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस और फायर ब्रिगेड गाड़ी भी मौके पर आ गई। इसके बाद ट्रक को हटाने की कवायद शुरू हो गई।

आसपास मौजूद लोगों में मची भगदड़
शनिवार दोपहर करीब ग्यारह बजे मथुरा की तरफ से एलपीजी कैप्सूल टैंकर आगरा की तरफ आ रहा था। इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर के सामने अचानक से टैंकर की स्टेयरिंग लॉक हो गई। ऐसे में टैंकर का बेलेंस बिगड़ गया। इससे कैप्सूल तेजी के साथ हाईवे पर ही पलट गया। एलपीजी गैस के टैंकर के पलटते ही आसपास मौजूद लोग और वाहन चालकों में भगदड़ मच गई। तमाम लोगों ने अपने वाहन तेजी से आगे की तरफ बढ़ा लिए और कई लोग टैंकर से काफी पहले ही अपने वाहन रोक कर खड़े हो गए लेकिन टैंकर के पलटने की वजह से कोई भी हताहत नहीं हुआ और बड़ा हादसा होने से टल गया।

हाईवे पर लगा लंबा जाम
कैप्सूल टैंकर के पलटने की वजह से हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया है। इससे लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। मौके पर मौजूद टै्रफिक कर्मियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान लिंक रोड से आने जाने वाले वाहन चालक इंटरनल रोड से होकर गुजरे। ट्रैफिक पुलिसकर्मी राजेश का कहना था कि टैंकर बीच रोड पर पड़ा था, सुरक्षा के लिहाज से कैप्सूल के पांच मीटर की दूरी पर बैरीकेटिंग लगा दी गई, इससे रोड से आने जाने वाले वाहन और कैप्सूल के बीच दूरी बनी रहे।

हाइवे पर इन बातों का रखें ध्यान।
खतरनाक है बार-बार लेन बदलना हाइवे पर अंधेरे में ड्राइविंग करना और भी ख़तरनाक हो जाता है इसलिए जहां तक हो सके अंधेरे में सफर करने से बचने की कोशिश करें। अगर, आपको फिर भी रात में राइडिंग करने की आवश्यकता है तो ध्यान दें कि अपनी हेडलाइट्स चालू रखें और रंगीन रिफ्लेक्टर का उपयोग करें। हाईवे पर शिफ्टिंग लेन न रखें। जैसा कि हमने पहले ही उल्लेख किया है, वाहन तेज गति से दौड़ते हैं। ऐसी सड़क स्थितियों में, बार-बार लेन बदलना खतरनाक साबित हो सकता है।

ओवरटेक करते समय रहे अलर्ट
बाइक सवारों को हाइवे पर अन्य वाहनों से दूरी बनाए रखनी चाहिए, खासकर जब ट्रक जैसे बड़े वाहन सामने हों। यह आपके लिए जोखिम भरा हो सकता है। बस, टैंकर और ट्रक तेज गति से चलते हैं, इसलिए उनके करीब जाने से बचें। इसके अलावा, बस या ट्रकों को ओवरटेक करने की गलती न करें। यहां एक गलती से आप बड़ी दुर्घटना का शिकार बना सकते हैं। अगर आप फिर भी ओवरटेक करना चाहते हैं, तो देखें कि वाहन के आगे क्या है।

शराब पीकर न करें ड्राइविंग
किसी भी प्रकार का नशा करके कार या बाइक चलाना अपराध है। इसे लेकर कई नियम भी बना रखे हैं लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग नहीं मानते और शराब के नशे में तथा अन्य प्रकार का नशा करके वाहन चलाते हैं, ये आपकी जिंदगी के लिए बेहद खरतनाक साबित हो सकता है।

बार-बार स्पीड न बदलें
हाइवे पर जब भी गाड़ी चलाएं तो बार-बार अपनी रफ्तार बदलने से बचें और अपने अनुसार एक समान गति से गाड़ी। इससे गाड़ी हमेशा आपके नियंत्रण में रहे और आप किसी हादसे से भी खुद को सुरक्षित रखें।

बिना जरूरत न करें लेन चेंज
हाइवे पर बार-बार लेन बदलने से आपके साथ साथ दूसरे वाहनों को भी दुघर्टना का खतरा बन जाता है, इसलिए एक निश्चित लेन का चुनाव करें और जब तक बहुत जरुरी न हों तब तक लेन न बदलें।

ऐसे करें ओवरटेक
हाईवे या अन्य सड़क पर किसी गाड़ी को ओवरटेक करते समय यह जरूर जान लें कि पीछे से तेज गति से कोई अन्य वाहन न आ रहा हो। क्योंकि ओवरटेकिंग के समय लोग अक्सर ये गलती करते हैं।

अन्य वाहनों से बनाएं दूरी
सिर्फ हाईवे ही नहीं हर तरह के सड़क पर आपको सामने वाली गाड़ी से उचित दूरी बनाकर रखना चाहिए, जिससे सामने वाली गाड़ी में ब्रेक लगने पर आपको संभलने का मौका मिले और आप अपनी गाड़ी को सही समय से रोक सकें।

सही इंडिकेटर का करें उपयोग
गाड़ी चलाते समय हमेशा सही समय पर सही इंडिकेटर का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे आपके आसपास के वाहनों को आपके इशारे को समझने का अवसर मिल सके।

साइड मिरर पर रखें ध्यान
वाहन चलाते हुए साइड मिरर और बैक मिरर पर भी लगातार नजर बनाए रखना चाहिए, इससे अन्य वाहनों के साथ हादसों से बचा जा सकता है।

ब्रेक लेना है जरुरी
हाइवे पर लंबी यात्रा के दौरान लगातार गाड़ी चलाने से बैठे बैठे शरीर थक जाता है जिससे झपकी लगने की संभावना बनी रहती है, इसलिए जब भी लंबी दूरी पर वाहन लेकर निकलें तो थोड़े-थोड़े अंतराल पर ब्रेक लेते रहना चाहिए।

कट सकता है चालान
ऊपर बताई गई सभी बातें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन मानी जाती हैं और ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर ट्रैफिक पुलिस आपका भारी चालान भी काट सकती है


हाइवे पर शनिवार को मथुरा की ओर से आने वाला एलपीजी से भरा कैप्सूल अचानक पलट गया, इसे जाम लगा, देर-शाम क्रेन के जरिए एलपीजी कैप्सूल को सीधा किया गया।
अरुण चंद, उपायुक्त ट्रैफिक


ग्यारह बजे की घटना है कैप्सूल स्पीड में था, इसी दौरान एक ऑटो सामने आया, जिसके चलते कैंटर डिवाइडर तोड़कर रोड की दूसरी ओर चला गया।
आशु, प्रत्यक्षदर्शी


मैं हादसे के समय फुटपाथ पर बैठा था, तभी मथुरा की ओर से तेज स्पीड से कैप्सूल आ रहा था, जिसका चालक दूर हटने के लिए बोल रहा था। सब उसकी ओर देखने लगे।
अनिल, प्रत्यक्षदर्शी


मैं रोड से गुजर रहा था, तभी लोग इधर उधर दौड़ रहे थे, मैं समझ नहीं पा रहा था, आखिर क्या हुआ है? थोड़ी देर रुका तो रोड पर पलटा टैंकर देखा।
नीरज वर्मा, कार सवार

Posted By: Inextlive