बेजुवान की वफादारी ने जीता लोगों का दिल, भौंकने की आवाज सुनकर घर से निकले लोग, दौड़े मदद को
आगरा(ब्यूरो)। भावना स्टेट रोड के निकट गोविंदपुरी चौकी के सामने कृष्णा दत्त गौतम का दो मंजिला मकान है। इसमें सोमवार शाम अचानक आग लग गई। घर के मुख्य गेट के पास बनी सीढिय़ों पर पालतू बेजुवान भोलू को रस्सी से बांधा गया था। जब मकान से आग लगने पर धुंआ किचिन की खिड़की से धुंआ बाहर आया तो पालतू बेजुवान ने किसी तरह रस्सी काट दी और सीढिय़ों से छत पर चला गया। उस दौरान घर की मालकिन कमरेे में आग से घिरीं थीं।
तेज आवाज पर भौंकने पर चेते पड़ोसी
अपनी मालकिन को आग की लपटों में घिरा देख पालतू डॉग भोले दो मंजिल पर चढ़कर मकान की छत से भौंकने लगा। लगातार तेज आवाज से भौंकने पर आसपास रहने वाले लोग भी अलर्ट हो गए, वे यह जानने के लिए बाहर निकले कि आखिर भोलू किस पर भौंक रहा है। जब पड़ोसियों की नजर घर से निक ले धुएं पर पड़ी तो उन्होंने एक दूसरे को इसकी जानकारी दी। आग को बुझाने का प्रयास कर रही बेटी अनुपमा की मदद को दौड़ पड़े।
आग बुझाने को दौड़े पड़ोसी
गोविंदपुरी में रहने वाले लोग आग की लपटों पर काबू पाने के लिए मौके पर दौड़ पड़े। उन्होंने छतों से पानी का पाइप लगाकर उस घर पर पानी डालना शुरू कर दिया, जहां से धुंआ आ रहा था। लेकिन घर के कमरे में ताला लगने के कारण वे मकान मालकिन को नहीं बचा सके। लेकिन घर में रखा कीमती सामान के अलावा अन्य घरेलू सामान जलने से बच गया। मकान मालिक कृष्णा दत्त गौतम ने एक थैले में कीमती सामान को निकाल लिया, जो सुरक्षित था।
घर की मालकिन राजरानी की मौत के बाद परिवार में शोक की लहर फैल गई। वहीं लंदन में रहने वाले पुनीत गौतम और दिल्ली में रहने वाले सचिन भी मां की मौत की खबर सुनकर रवाना हो गए। ऐसे में पालतू बेजुवान भोलू को पड़ोसी ने अपने पास रख लिया, जब उसको खाना देने का प्रयास किया तो उसने खाने को अनदेखा कर दिया। वफादारी की मिसाल
अपनी मालकिन की याद में आंशु बहाने लगा। ये देख आसपास के लोग भी पालतू बेजुवान की वफादारी की मिसाल देने लगे। कहने लगे कि अगर, भोलू तेज आवाज में नहीं भौंकता तो शायद उनको घटना के बारे में देर से पता चलता और वे मौके पर आग नहीं बुझा पाते।