पार्किंग शुल्क ले रहे भरपूर, सुविधाएं कोसों दूर
आनन-फानन में उठाए गए ठेके
शहर में नगर निगम द्वारा ढाई सौ पार्किंग के ठेके उठाए जाते हैं। जिसमें 65 स्थानों पार्किंग के ठेकों के टेंडर उठे। जिसमें जल संस्थान, वाटरवक्र्स की बाउंड्रीवाल से सटकर पार्किंग का ठेका उठा है। इसी तरह से अग्रवन बाउंड्रीवाल से सटकर पार्किंग का ठेका उठा है। ग्वालियर रोड स्थित सेवला सराय पर रोड के दोनों ओर वाहन खेड़े रहते हैं। इससे रोड पर जाम लगा रहता है। सूत्रों का कहना है कि निगम के एक बड़े जनप्रतिनिधि द्वारा चार्ज छोडऩे से दो दिन पूर्व ही ठेकों को उठाया गया था।
नहीं है जगह, सड़कों पर वाहन
नगर निगम की ओर से पार्किंग के ठेके उठाए गए हैं। इससे पूर्व जो ठेके उठाए गए। वे सभी रोड पर उठा दिए गए थे। बाद में इनको रद कर दिया गया। दूसरी बार जो ठेके उठाए गए वे अधिकांश सड़कों पर हैं। पार्किंग के लिए प्रॉपर जगह भी नहीं है। शहर में हर चौराहे के पास वाहनों को खड़ा करने के लिए स्टैंड बनाए गए हैं, जिसमें से बड़ी संख्या में वाहनों को सड़क पर खड़े देखा जा सकता है।
शुल्क भरपूर सुविधाएं कोसों दूर
निगम के ठेकों पर पार्किंग की प्रॉपर व्यवस्था नहीं है, यहां तक की शौचालय, पेयजल भी नहीं, ऐसे में पार्किंग के आसपास संदिग्ध लोगों को भी देखा जा सकता है जो वाहन चोरी करने की फिराक में रहते हैं। इससे आए दिन वाहन चोरी होने की सूचना भी पुलिस को मिलती है, कुछ ही मामलों में एफआईआर की जाती है, जबकि बड़ी संख्या पीडि़त को थाने से टहला दिया जाता है।
- न्यू आगरा थाना के सामने पार्किंग का ठेका उठा है।
-शहर में कई थानों के वाहन रोड पर खड़े
-वाटरवक्र्स चौराहा से भगवान टॉकीज रोड पर एचआइजी फ्लैट के सामने
-एत्माद्दौला स्मारक के पास
-अकबर टांब की बाउंड्रीवाल के सहारे
-भगवान टाकीज साइड की रोड पर
-शास्त्रीपुरम चौराहा के पास
-पश्चिमपुरी चौराहा के पास
-आगरा कॉलेज की फील्ड की बाउंड्रीवाल के सहारे
-अंजना सिनेमा, एमजी रोड
-शहीद भगत सिंह छात्रावास के सामने
-इंद्रपुरम चौराहा के पास
- सेवला सराय
निगम ने आनन-फानन में बिना की सत्यापन के ठेके उठा दिए हैं, यहां सुविधा के नाम पर गंदगी है, पर्किंग स्थल पर उफनते सीवर, गंदगी का अंबार भी देखा जा सकता है। कई बार कंप्लेन की गई, लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की गई।
हीरेन्द्र अग्रवाल, सचिव संजय प्लेस मार्केट एसोसिएशन
संजय प्लेस में अवैध पार्किंग को वैध बना दिया गया है, वाहनों को इस तरह खड़ा किया जाता है कि आम आदमी के लिए निकलने तक का रास्ता नहीं रहता है। दुकानों पर आने वाले ग्राहक भी भीड़ और गंदगी देखकर वापस हो जाते हैं।
आरएस सेंगर, अध्यक्ष कंप्यूटर एसोसिएशन
ठेके तो उठे, लेकिन वसूली तो इससे पहले भी की जाती थी, फर्क इनता है कि अब वाहनों को उल्टा सीधा खड़ा कर दिया जाता है, इससे दुकानदारों को समस्या होती है, ग्राहक भी नहीं आते हैं।
अनिल परिहार, स्थानीय दुकानदार
संजय प्लेस में शू मार्केट में रोड पर ही पार्किंग बनी है। गंदगी इतनी है कि कोई भी गुजर नहीं सकता। पार्किंग की व्यवस्था के साथ सुविधा होनी चाहिए। अब रोड भी खराब हो चुका है। अधिकारियों की अनदेखी से व्यापारियों के साथ आम जन भी परेशान है।
राजेश मगरानी, शू कारोबारी पार्किंग शुल्क लो, सुविधाएं तो दो
आई सर्वे
आगरा। ताजनगरी टूरिस्ट सिटी है। यहां पर देश-दुनिया से टूरिस्ट आते हैैं। कुछ अपने वाहन लाते हैैं तो कुछ लोग टैक्सी से आते हैैं। नगर निगम द्वारा शहर में कई स्थानों पर पार्किंग भी बनाई गई हैैं। कहीं पुल के नीचे तो कहीं सड़क किनारे। कहीं-कहीं तो सड़क पर भी पार्किंग शुल्क वसूला जाता है। लेकिन इसके बदले सुविधाएं देने के मामले में निगम पीछे रह जाता है। इससे शहर की छवि भी धूमिल होती है और पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर लोगों परेशानी भी होती है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने गूगल सर्वे के माध्यम से आगराइट्स की राय जानी। इसमें 253 लोगों ने अपनी राय दी।
-------------
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा किए गए सर्वे में पहला सवाल पूछा गया कि नगर निगम द्वारा शहर में की गई पार्किंग सुविधाओं से आप कितने संतुष्ट हैं? इसके जवाब में 18 परसेंट ने जवाब दिया कि वह संतुष्ट हैैं। 24 परसेंट ने कहा कि कम संतुष्ट हैैं और 58 परसेंट ने पार्किंग सुविधाओं से असंतुष्टि जताई। दूसरा सवाल पूछा गया कि शहर में चौराहों पर ही पार्किंग बना दी गई है, क्या यह सही है? इसका 35 परसेंट ने हां में जवाब दिया और 65 परसेंट ने नहीं में जवाब दिया। तीसरा सवाल पूछा गया कि नगर निगम द्बारा बनाई गई पार्किंग में वाहन की सुरक्षा को लेकर आप कितने संतुष्ट हैं? इससे सवाल के जवाब में दस परसेंट लोगों ने कहा वह संतुष्ट हैैं। 18 परसेंट ने कहा कम संतुष्ट हैं और 72 परसेंट ने कहा संतुष्ट नहीं हैैं। चौथे सवाल में पूछा गया कि हाल्ट एंड गो वाले स्थानों पर भी पार्किंग लेना ठीक है? इस सवाल के जवाब में 40 परसेंट ने हां में उत्तर दिया और 60 परसेंट ने नहीं में उत्तर दिया।
-------------
सोशल मीडिया पर आए कमेंट्स
पार्किंग लेना ठीक है। लेकिन उसके बदले में सुविधाएं देना भी निगम की जिम्मेदारी है।
- राहुल
शहर में पार्किंग के लिए स्थान बनाया गए हैैं। लेकिन वहां पर वाहन खड़ा कर दो तो वाहन निकालने में मुश्किल होती है।
- अशोक
-----------
यह पूछे गए सवाल
1- नगर निगम द्वारा शहर में की गई पार्किंग सुविधाओं से आप कितने संतुष्ट हैं?
संतुष्ट हैं- 18 परसेंट
कम संतुष्ट है- 24 परसेंट
संतुष्ट नहीं है- 58 परसेंट 2- शहर में चौराहों पर ही पार्किंग बना दी गई है, क्या यह सही है?
हां- 35 परसेंट
नहीं- 65 परसेंट 3- नगर निगम द्वारा बनाई गई पार्किंग में वाहन की सुरक्षा को लेकर आप कितने संतुष्ट हैं?
संतुष्ट हैं- 10 परसेंट
कम संतुष्ट है- 18 परसेंट
संतुष्ट नहीं है- 72 परसेंट 4- हाल्ट एंड गो वाले स्थानों पर भी पार्किंग लेना ठीक है?
हां- 40 परसेंट
नहीं- 60 परसेंट