आज रात होगा प्रभु यीशु का जन्म
रविवार सुबह भी होगी प्रेयर
आगरा महा धर्म प्रांत के निदेशक फादर मून लाजरस ने बताया कि क्रिसमस सिर्फ सेलिब्रेशन का नहीं, बल्कि आत्म शुद्धि का भी त्योहार है। कई हफ्ते पहले से ही क्रिसमस को लेकर तैयारियां शुरू हो जाती हैं। गिरजाघरों में बहुत सादगी रहती है। गीत-संगीत पर ज्यादा जोर नहीं दिया जाता। पिछले वर्षों में कोरोना के चलते लोगों ने घरों से ही प्रेयर की। इस बार लोग गिरजाघर आ रहे हैं। इस दौरान जो भी सरकार की गाइडलाइन हैं उनको फॉलो किया जा रहा है। प्रभु ईसा मसीह ने समाज को सद्भावना का संदेश दिया था। अधिकतर गिरजाघरों में मध्यरात्रि पूजा होगी, जो रात 11 बजे से शुरू होगी। इसके बाद पादरी संदेश देंगे। इससे पहले साढ़े 10 बजे क्रिसमस गान शुरू हो जाएंगे। 25 दिसंबर को भी सुबह गिरजाघरों में प्रेयर होगी।
चर्च और घरों को सजाया
ईसाई समाज में ईसा मसीह के जन्मोत्सव को लेकर उल्लास है। चर्च और घरों को सजाया जा रहा है। क्रिसमस के लिए केक के ऑर्डर दिए जा रहे हैं। घरों में व्यंजन तैयार किए जा रहे हैं। बच्च्चे, बुजुर्ग, जवान सभी में उत्साह है। केक काटा जाएगा। एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी जाएगी। भजन गाए जाएंगे।
शहर के प्रमुख चर्च
- अकबरी चर्च, वजीरपुरा
- निष्कलंक माता का गिरजाघर, वजीरपुरा
- सेंट मैरीज चर्च, प्रतापपुरा
- सेंट पैट्रिक्स चर्च, आगरा कैंट
- सेंट पॉल चर्च, सिविल लाइंस
- सेंट जॉर्जेस चर्च, सदर बाजार
- सेंट जॉन्स चर्च, हॉस्पिटल रोड
- सेंज जॉन्स चर्च, सिकंदरा
- सेेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च, कलेक्ट्रेट
- हैवलॉक चर्च, आगरा कैंट
- सेंट ज्यूड चर्च, कौलक्खा
- सेंट थॉमस चर्च, शास्त्रीपुरम
क्रिसमस को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गईं हैं। गिरजाघरों से लेकर घरों तक में भव्य सजावट की गई है। घरों में पकवान बनाए जा रहे हैं। केके तैयार किया जा रहा है।
डेनिस सिल्वेरा, अध्यक्ष, क्रिश्चियन समाज सेवा सोसाइटी हमने क्रिसमस के त्योहार को लेकर कई दिनों पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी। घर पर केक तैयार करने के साथ ऑर्डर भी दिया है। साथ परिजनों ने कई तरह के पक वान भी बनाए हैं।
एबेंजर शॉ इस बार का क्रिसमस काफी खास होने वाला है। कोरोना के चलते पिछले कुछ वर्षों में पाबंदियां रहीं। इस बार गिरजाघरों में जाकर प्रेयर करने के साथ घर पर भी विशेष तैयारी की हैं।
नैंसी शॉ
क्रिसमस को लेकर कई दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी। गुझियां, केके के साथ अन्य पकवान भी तैयार किए हैं। पूरे परिवार के साथ इस त्योहार को सेलिब्रेट करेंगे।
अंजलि क्रिसमस को लेकर पूरा परिवार तैयारी में जुटता है। ईसा मसीह के जन्म को लेकर विशेष तैयारी की जाती है। घर को सजाया जाता है। सभी एक-दूसरे को बधाई देते हैं।मार्गेट मैथ्यू --------------------------------------------- क्रिसमस सेलिब्रेशन में जमकर थिरके
ट्रांसयमुना कॉलोनी स्थित अमेरिकन इंस्टीट््यूट ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज में क्रिसमस डे मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत रीजनल डायरेक्टर प्रदीप तोमर और हेड सविता तोमर ने केक काटकर किया। दिव्यांशी, संध्या, अमित, आकांक्षा, प्रमोद, तनु ने नृत्य करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशांत, ललित धाकरे, शिवानी, दुष्यंत सिंह, कादिर, दीपांशु चौहान, पूनम, दामिनी, दिव्यांशी, वंदना, करीना आदि मौजूद रहे।
-------------------------- सीएफ एंड्रूज में बच्चों ने दी रंगारंग परफॉर्मेंस
आगरा। बल्केश्वर स्थित सीएफ एंड्रूज स्कूल में क्रिसमस कानिर्वाल के श्रंखलाबद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ कवियित्री मुख्य अतिथि डॉ। शशि तिवारी व सीएमडी डॉ। गिरधर शर्मा ने क्रिसमस ट्री के विद्युत प्रज्ज्वलन से विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम का आकर्षण केंद्र क्रिसमस ट्री लाइटनिंग, लाइवबैंड परफोर्मेन्स, फैशन शो, डिजनी परेड, फ्लेश मॉव डान्स, क्रिसमस केरल्स आदि। कार्यक्रम वृहद रूप से स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए, जिनकी सराहना मुख्य अतिथि व अभिभावकों ने की। कार्यक्रम में विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों की स्टॉल्स भी अभिभावकों, छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध रहीं। मुख्य अतिथि को सीएमडी डॉ। गिरधर शर्मा, एमडी दिव्या शर्मा, प्रांजल शर्मा, अपूर्वा शर्मा, शिवांजल शर्मा व ओशिन शर्मा द्वारा स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। सभी विजेताओं को एमडी ओशिन शर्मा ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रिंसिपल रूचि तनवर, मुनेश अग्रवाल, हरिओम सक्सेना, जितेन्द्र, कल्पना शर्मा, प्रियांशी सिंह, रिषभ सिंह, आदित्य अग्रवाल, मेघना, संजोली, यामिनी आदि मौजूद रहीं।
-----------------------------------
ईसा मसीह के जीवन पर डाला प्रकाश
दि इंटरनेशनल स्कूल आगरा में शुक्रवार को क्रिसमस पर्व की विशेष प्रार्थना सभा आोजित की गई। इसमें बच्चों ने नाटिका के माध्यम से प्रभु ईसा मसीह के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। छोटे-छोटे बच्चों ने क्रिसमस पर्व के गीत गाए। सेंटा क्लाज ने उपहार वितरण किए। केजी और नर्सरी के बच्चों ने बहुत ही खूबसूरत परिधान पहनकर फैंसी ड्रेस कार्यक्रम में भाग लिया। टीसा प्रांगण में चारों ओर क्रिसमस की धूम मची रही। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल सौमित्र सिंह ठाकुर ने सभी विद्यार्थियों को क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डायरेक्टर संजय कालरा, सुनैना कालरा, नैना कालरा, प्रिंसिपल सौमित्र सिंह ठाकुर, वाइस प्रिंसिपल पुष्पिता ब्रजकिशोर सिन्हा आदि मौजूद रहे।
--------------------