Ram mandir : एलईडी पर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट, शराब की दुकानें, स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद
आगरा(ब्यूरो)। अयोध्या में भगवान श्रीराम की मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जनपद के सभी पुलिस थानों, श्री राम मंदिर, वाल्मीकि व हनुमान मंदिर समेत आध्यात्मिक स्थलों पर भजन कीर्तन, सुन्दर कांड व रामायण पाठ का भव्य आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा चिन्हित सभी मन्दिरों यथा श्री राम मन्दिर, वाल्मीकी व हनुमान मन्दिर व अन्य आध्यात्मिक स्थलों पर स्क्रीन स्थापना कर अयोध्या से कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट दिखाया जाएगा तथा सायं को सभी मन्दिरों व यमुना घाटों पर दीपोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
पांच दिन तक रहेगा आकर्षक
शहर में पांच दिन तक लाइटिंग रखने के निर्देश शासन स्तर से जारी किए गए हैं, ऐसे में सार्वजनिक स्थानों और सरकारी, गैरसरकारी बिल्डिंग में आकर्षक लाइटिंग के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही शहर के जनपद के प्रमुख मन्दिर सीताराम मंदिर, वजीरपुरा, श्रीराम मंदिर, सीता-राम चौक, कमला नगर, श्रीराम मंदिर, खतैना रोड़, जयपुर हाउस, सीताराम मंदिर, निरोत्तम कुंज, मधु नगर, सीताराम मंदिर, नालबंद, एमजी रोड़, सीताराम मंदिर पर लाइटिंग की व्यवस्था रखी जाएगी, जो 22 से 26 जनवरी तक लाइटिंग कर प्रकाशित किया जाएगा।
स्कूल व शराब की दुकानें रहेंगी बंद
बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग की ओर से 22 जनवरी, 2024 को सभी स्कूलों, कॉलेजों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाएगा। 22 जनवरी, 2024 को जनपद में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। नगर एवं गांव व शहर विकास एंव पंचायतीराज विभाग के जरिए से 14 से 21 जनवरी के बीच विशेष सफाई का अभियान चलाया जाएगा।
पुलिस लगातार थाना स्तर से पीस कमेटी की मीटिंग कर रही है साथी धार्मिक स्थलों पर गश्त की जा रही है। इसके साथ ही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को देखते हुए पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी है। वाहनों की चेकिंग की जा रही है, तलाशी ली जा रही है। ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके। गलत पोस्ट करने वालों पर नजर
आगरा पुलिस की नजर सोशल मीडिया पर भी है। कोई भी गलत प्रकार की पोस्ट ना करें अगर कोई भी गलत प्रकार की पोस्ट सोशल मीडिया पर करता है, उसकी भी निगरानी आगरा पुलिस की तरफ से की जा रही है ।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और गणतंत्र
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में आगरा की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है। इसके साथ ही वाहनों की चेकिंग, ताकि आगरा की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर किया गया है, पुलिस को हेड क्वार्टर से अतिरिक्त पुलिस बल मिल गया है, जिसे आगरा की सुरक्षा व्यवस्था मैं तैनात कर दिया गया है। वहीं थाना स्तर पर पीस कमेटी की बैठक भी हो रही हैं।
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि एक्स्ट्रा फोर्स मिला है इसके साथ ही पुलिस सरप्राइज चेकिंग कर रही है। आयोजनों को देखते हुए पुलिस की व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है।
सूरज राय, डीसीपी