सुनो ट्रेन में बम है दिल्ली जाते ही फट जाएगा. ये किसी फिल्म का डायलॉग नहीं है. दरअसल स्वतंत्रता दिवस पर झांसी से दिल्ली से ताज एक्सप्रेस में बम होने से सूचना देकर एक सिरफिरे ने सनसनी फैला दी. सूचना देने के बाद सिरफिरा मौके से फरार हो गया. पैसेंजर्स ने इसकी सूचना 112 पुलिस कंट्रोल रूम को दी. जब तक ट्रेन मथुरा पहुंच चुकी थी. यहां ट्रेन को रुकवाकर दो घंटे से ज्यादा चेकिंग की गई. इसके बाद ही ट्रेन को रवाना किया गया. इसके बाद जीआरपी आरपीएफ और सर्विलांस की टीम ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से सिरफिरे युवक को अरेस्ट कर लिया. बता दें कि इससे पहले भी ट्रेन में बम होने की सूचना दी जा चुकी है.


आगरा। झांसी से दिल्ली जा रही ताज एक्सप्रेस में बम की सूचना पर 1600 पैसेंजर्स की जान अटकी रही। जब बम होने की सूचना पर जीआरपी आरपीएफ, सर्विलांस और बीडीएस टीम एक्टिव होती, तब तक ट्रेन मथुरा पहुंच गई। आनन-फानन में रेलवे के अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पूरी ट्रेन को खाली कराया गया। बारीकी से सभी कोच की जांच की गई। दो-ढाई घंटे की जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। जब ट्रेन में बम नहीं मिला तो सुरक्षा टीम के साथ 1600 पैसेंजर्स ने राहत की सांस ली। बम की सूचना पर पैसेंजर्स की सांसे अटकी रहीं।

सिरफिरे को किया अरेस्ट
जीआरपी आरपीएफ सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर टीम ने उसे खेरिया मोड़ राजा मेडिकल स्टोर वाली गली शाहगंज से अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुकेश पुत्र सीताराम बताया कि मैंने सोमवार की शाम को प्लेटफॉर्म नं 3 पर खड़ी ताज एक्सप्रेस की खिड़की के सामने खड़े होकर कह दिया था कि इस ट्रेन में बम है जो दिल्ली में जाकर फटेगा और सब मर जायेगें। साहब मैंने तो आवेश में ऐसा बोल दिया था मुझे माफ कर दो। भविष्य में मैं कभी ऐसा नहीं करुंगा। इस दौरान अरेस्ट करने वाली टीम में एसआई अरविन्द कुमार जीआरपी, हेड का। अवधेश सिंह, साजिद सिद्दिकी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive