हरियाणा की शराब, राजस्थान बार्डर से आगरा में एंट्री
आगरा(ब्यूरो)। थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस टीम ने एक सूचना पर चौमा शाहपुर रोड पर घेराबंदी शुरू कर दी। सूचना मिली थी कि राजस्थान बॉर्डर तरफ से फतेहपुर सीकरी की तरफ एक कैंटर अवैध शराब आ रहा है। इस पर पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। बताया गया कि कैंटर बाईपास फतेहपुर सीकरी पर पहुंचा तो वहां पूर्व से मौजूद आबकारी विभाग की टीम के साथ मिलकर कैंटर को रुकने का इशारा दिया लेकिन चालक कैंटर छोड़कर मौके से भाग निकला।
अंग्रेजी शराब की 370 पेटी बरामद
दूरा रोड पर सैय्यद की मजार से करीब 100 मीटर पहले उस कैंटर के ड्राइवर ने कैंटर को छोड़ दिया और वो जंगल की ओर भाग निकला। पुलिस टीम ने कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया, उसमें रखी 370 पेटी शराब की बरामद कर ली। मौके पर मौजूद आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बरामद शराब की कीमत 12 लाख रुपए लगाई है। इस संबंध आबकारी विभाग की ओर से फतेहपुर सीकरी थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
कम रेट के चलते होती है तस्करी
हरियाणा मार्का शराब बड़े पैमाने पर किसी न किसी जरिए से आगरा में लाई जाती है, देहात और सिटी के कुछ इलाकों में आसानी से कम रेट में शराब की बिक्री की जाती है। कई बार आबकारी और थाना पुलिस की ओर से संयुक्त कार्रवाई कर लाखों रुपए की शराब बरामद की है। थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि आरोपियों के बारे मेंं जानकारी हासिल की जा रही है। जल्द ही उनको अरेस्ट किया जाएगा।
आगरा में अवैध और शराब का धंधा काफी फलफूल रहा है। हरियाणा से तस्करी करके शराब लाई जा रही है। राजस्थान से भी नकली शराब तैयार करने के लिए केमिकल आ रहा है। इसके बाद गांव-गांव से लेकर ठेकों तक पर बेची जा रही है। यह हम नहीं, बल्कि खुद पुलिस के आंकड़े बता रहे हैं। आगरा में पिछले साल शराब तस्करी के मामले
-तस्करी में दर्ज किए मुकदमे
573
-अंग्रेजी शराब की बोतलें की बरामद
42487 लीटर
-बरामद की गई देशी शराब लीटर में
11377 लीटर
-बरामद की गई मिलावटी शराब
3828 लीटर
-अवैध शराब की भट्टी पर कार्रवाई
22
बरामद शराब
-370 पेटी अवैध शराब
-शराब की कीमत 12 लाख रुपए
-एक कैंटर किया पुलिस ने बरामद
अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। पुलिस टीम ने आबकारी विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई कर 370 पेटी शराब की बरामद की गई हैं। जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपए हैं।
सोनम कुमार, डीसीपी