अगर आप ने भी एडीए आगरा विकास प्राधिकरण से कोई प्रॉपर्टी ले रखी है. प्रॉपर्टी का बकाया अब तक जमा नहीं कराया है तो आपकी प्रॉपर्टी कैंसिल हो सकती है. इसको लेकर एडीए ने बकाएदारों के नाम जारी कर दिए हैं. उनसे तय समय में बकाया राशि जमा करने के लिए कहा गया है. न देने पर प्लॉट कैंसिल कर दिया जाएगा.

आगरा(ब्यूरो)। एडीए की विभिन्न परियोजनाओं में सैकड़ों प्लॉट ऐसे हैं, जिनके आवंटन के बाद राशि जमा नहीं कराई गई। एडीए की ओर से पूर्व में कई बार नोटिस भी जारी किए गए, लेकिन बकाएदारों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। वर्षों से इसी तरह बकाया है। अब इसको लेकर एडीए अधिकारियों ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। कालिंदी विहार, केदार नगर, नेहरू एंक्लेव, शहीद नगर, शास्त्रीपुरम, ताजनगरी फेज-2, ट्रांसपोर्ट नगर, जीवनी मंडी, पर्यटन केंद्र पर कुल 205 ऐसे भूखंड को चिह्नित किया गया है, जिन पर एडीए का बकाया है।

शास्त्रीपुरम में सबसे अधिक बकाएदार
बकाएदारों की लिस्ट में शास्त्रीपुरम टॉप पर है। यहां सबसे अधिक 119 बकाएदार हैं। इसके बाद शहीद नगर का नंबर आता है जहां 37 भूखंड के आवंटियों पर अब भी बकाया है। वहीं 19 जनवरी से एडीए द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान जिन बकाएदारों को नोटिस दिए गए उनकी लिस्ट भी संपत्ति विभाग में चस्पा की गई है। एडीए की ओर से चेतावनी देते हुए 25 मार्च तक बकाया राशि जमा कराने के लिए कहा गया है। इसके बाद भूखंडों के निरस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यहां इतने भूखंड
कालिंदी विहार 34
केदार नगर 02
नेहरू एंक्लेव 01
शहीद नगर 37
शास्त्रीपुरम 119
ताजनगरी फेज-2 02
यातायात नगर 08
जीवनी मंडी 01
पर्यटन केंद्र 01


जिन भूखंडों पर भी बकाया है, उनकी लिस्ट पब्लिश की गई है। बकाएदार 25 मार्च तक बकाया राशि जमा करा दें। अगर बकाया राशि नहीं जमा कराई गई तो निरस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सोमकमल सीताराम, संयुक्त सचिव, आगरा विकास प्राधिकरण

Posted By: Inextlive