आज हाउस टैक्स और वाटर सीवर टैक्स जमा करने का अंतिम मौका है. ओटीएस एकमुश्त समाधान योजना के तहत टैक्स जमा कर आप आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस बारे में सहा नगर आयुक्त वित्त विनोद गुप्ता ने बताया कि ओटीएस योजना को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. इस बार 70 करोड़ रुपए लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके सापेक्ष अभी तक 56 करोड़ रुपए का टैक्स जुटाया गया है. वहीं ओटीएस में 22 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है.


आगरा। ओटीएस योजना के तहत एकमुश्त जमा करने पर ब्याज में पूरी तरह से छूट मिल रही है। ये मौका गुरुवार 31 मार्च तक ही मिलेगा। इसका लाभ उठा सकते हैं। इसमेें सभी हाउस होल्ड, मॉल प्लाजा की सभी दुकानें 200 वर्ग फुट तक नॉन एसी दुकानें, छात्रावास शिक्षण संस्थान, इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित इंडस्ट्रीज यूनिट सरकारी अद्र्ध सरकारी कार्यालय एवं सार्वजनिक क्षेत्र में ब्याज पर पूरी छूट मिलेगी। इसका लाभ 31 मार्च तक ही मिलेगा। संपूर्ण बकाया धनराशि का भुगतान निर्धारित अवधि में एकमुश्त करना होगा। इसमें पूर्व में किए गए भुगतान पर कोई समायोजन मान्य नहीं होगा। आईटीआई, पॉलिटेक्निक, नर्सिंग कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संस्थान इस योजना के दायरे में नहीं हैं।

ऑफलाइन ऐसे करें जमा
- हाउस टैक्स पेयर एक प्रार्थना पत्र पर पूरा ब्यौरा लिखकर धनराशि के साथ संबंधित जोन कैश काउंटर पर पहुंचकर जमा कराएं या राजस्व निरीक्षक को जमा करा सकते हैं। प्रार्थना पत्र का प्रारुप नगर निगम की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा हाउस टैक्स पेयर के पास पहले जमा टैक्स का कोई बिल है, तो उसे भी प्रार्थना पत्र के साथ लगा दें। इसका प्रिंट आगरा प्रॉपर्टी टैक्स डॉट कॉम से ले सकते हैं। इस दौरान ब्याज घटाकर पूरी धनराशि एकमुश्त जमा कर उन्हें रसीद मुहैया करा दी जाएगी।

ऑनलाइन ऐसे करें जमा
सबसे पहले हाउस टैक्स पेयर को आगरा प्रॉपर्टी टैक्स डॉट कॉम पर जाकर ओटीएस पर क्लिक करना होगा। ओटीएस अप्लाई करने पर पेज खुल जाएगा। उस पेज पर पूरी डिटेल भरकर उसे समिट करना होगा। आवेदन समिट करते ही ब्याज की धनराशि हट जाएगी। इस दौरान ऑनलाइन टैक्स जमा कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं।


वर्ष 2019-20 में 3.10 लाख भवन स्वामियों के सापेक्ष 65 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसके तहत 36 करोड़ की वसूली ही हो सकी थी। 2018-19 में 2.50 लाख भवन स्वामियों के सापेक्ष 50 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया। 2017-18 में 1.80 लाख भवन स्वामियों के सापेक्ष 25 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया था। इसके सापेक्ष और 21 करोड़ की वसूली हो पायी थी। 2020-21 मेें 70 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। 50 करोड़ की वसूली हो सकी। इस बार 100 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। फिर इसे घटाकर 70 करोड़ कर दिया। अभी तक 56 करोड़ की वसूली हो सकी है।

फैक्ट फाइल
- 100 करोड़ इस बार का हाउस टैक्स वसूली का लक्ष्य, अब घटाकर 70 करोड़ किया गया।
- 56 करोड़ की वसूली हुई
- ओटीएस के तहत 22 करोड़ की वसूली हुई है
- 70 करोड़ गत वर्ष वसूली का लक्ष्य था।
- 50 करोड़ हाउस टैक्स की वसूली हो सकी थी गत वर्ष
- 3.20 लाख हाउस होल्ड शहर में
- 3.12 लाख हाउस होल्ड नगर निगम में रजिस्टर्ड
- रेवेन्यू इंस्पेक्टरों को मशीनों का वितरण किया गया।
- ऑनलाइन टैक्स जमा कराने की सुविधा मुहैया कराई गई।
- एप के माध्यम से भी टैक्स जमा कराने की व्यवस्था की गई।


आज गुरुवार को हाउस टैक्स जमा करने का अंतिम मौका है। ओटीएस योजना के तहत अभी तक 22 करोड़ की वसूली हुई है। अभी 70 करोड़ के सापेक्ष 56 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। - विनोद गुप्ता सहा। नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive