आगरा के 44 कॉलेजों को फीस के लिए अंतिम मौका
आगरा(ब्यूरो)। कुलपति गुरुवार को बृहस्पति भवन में प्रेस की, उन्होंने कहा कि हमने वर्ष 2015 से 2022 तक का परीक्षा शुल्क कॉलेजों ने जमा नहीं कराया था, अलीगढ़ मंडल के कॅालेजों के साथ यह हमारी अंतिम परीक्षा है, इसलिए उनके प्रवेश पत्र जारी नहीं किए गए। सख्ती की वजह से सवा करोड़ रुपए प्राप्त हुए। आगरा मंडल के जिन 44 कॉलेजों ने परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया है, उनसे बाद में भी वसूल सकते हैं। कुलपति ने बताया कि इन कॉलेजों को कई बार नोटिस दिया जा चुका है, परिणाम भी रोका गया था।
आवेदन करने के लिए खुला पोर्टल
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत सम सेमेस्टर की परीक्षा अगस्त अंत में कराई जाएंगी। जल्द ही परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए पोर्टल खोल दिया जाएगा। अप्रैल में ही सेमेस्टर परीक्षा खत्म हुई हैं। इसके अलावा यूनिवर्सिटी की ओर से आवासीय परिसर, बीएड, एलएलबी, बीएएलएलबी, मेडिकल की परीक्षा कराई जा चुकी हैं। एमएड व इंजीनियङ्क्षरग की परीक्षा कराई जा रही हैं।
एबसेंट स्टूडेंट का दे सकेंगे री-एग्जाम
प्रेसवार्ता में जानकारी दी गई कि भूतपूर्व छात्रों की परीक्षा 20 जुलाई से प्रस्तावित हैं। सभी के फार्म भरवा लिए गए हैं। जो छात्र किन्हीं कारणों से मुख्य परीक्षा के पहले दिन परीक्षा नहीं दे पाए, उनकी भी दोबारा परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा केंद्रों की सूची परीक्षा से एक दिन पहले जारी करने पर कुलपति प्रो। आशु रानी का कहना था कि यह फैसला इसलिए लिया गया, जिससे परीक्षा केंद्रों के बदलाव को लेकर दबाव न पड़े। सूची तैयार थी, लेकिन सार्वजनिक नहीं की गई थी। अलीगढ़ मंडल के केंद्र राजा महेंद्र प्रताप ङ्क्षसह राज्य विश्वविद्यालय से प्राप्त सूची के आधार पर ही अंतिम किए गए थे।
प्रेसवार्ता में कुलपति आशु रानी, परीक्षा नियंत्रक डॉ। ओमप्रकाश, कुलसचिव डा। राजीव कुमार, प्रो। मनुप्रताप ङ्क्षसह और पूजा सक्सेना उपस्थित रहे।