काजीपाड़ा नाला: दो लाख खर्च नजीता सिफर, पंक्चर की काजीपाड़ा नाला की पुलिया
आगरा(ब्यूरो)। काजीपाड़ा नाला की सफाई सोमवार सुबह सात बजे से शुरू हुई। नगर निगम की टीम ने पांच बार नाले के नीचे से कूड़ा उठाया, लेकिन आधा घंटा के बाद कूड़ा फिर से फंस गया। इसके चलते पुलिया के एक हिस्से को पंक्चर करना पड़ा। यह हिस्सा पूर्व में धंस भी चुका है। पंक्चर करते ही नाले का गंदा पानी कई फीट तक उछल गया। अपर नगरायुक्त एसपी यादव ने बताया कि पुलिया के नीचे से कूड़े को हटा दिया गया है। निगम की टीम लगातार निगरानी कर रही है।
मेयर को देंगे ज्ञापन, नई पुलिया की मांग
सुभाष बाजार, शिवाजी मार्केट के दुकानदार जल्द ही मेयर नवीन जैन को ज्ञापन देंगे। काजीपाड़ा नाला पर नई पुलिया के निर्माण की मांग की जाएगी। तीन साल पूर्व 30 लाख रुपए से नई पुलिया के निर्माण का प्रस्ताव तैयार हुआ था। नई पुलिया बनने से काजीपाड़ा नाला के उफान मारने की समस्या खत्म हो जाएगी। खातीपाड़ा वार्ड के पार्षद बृजमोहन का कहना है कि नई पुलिया का निर्माण होना जरूरी है।
नहीं टला है संकट
भले ही काजीपाड़ा नाला की पुरानी पुलिया को पंक्चर कर दिया गया हो, लेकिन अभी तक नाला के उफान मारने का संकट नहीं टला है। नाले में पानी का बहाव तेज है। अगर अधिक मात्रा में कूड़ा आता है तो इससे नाला फिर से चोक हो सकता है।
काजीपाड़ा नाला की सफाई में ढाई साल में दो लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। नाला में दो मशीनों का प्रयोग किया गया है।