आगरा की चांदी पायल ब्रेसलेट चेन देशभर में धूम मचा रहीं हैं. चांदी के उत्पादों की डिमांड बढऩे से पिछले पांच सालों में उत्पादन के लिए करीब 200 यूनिट आज बढ़कर 500 तक पहुंच गईं हैं. पायल के मामले में आगरा ने मुम्बई राजकोट अहमदाबाद कोल्हापुर को मात देकर उत्पादन के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गया है.


आगरा(ब्यूरो)। आगरा में लगभर दो लाख लोगों को सर्राफा कारोबार व्यवसाय दे रहा है। गिफ्ट आयटम में आगरा के चांदी के बर्तनों की भी मांग बढ़ रही है। आगरा सर्राफा एससिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने बताया कि मुम्बई, अहमदाबाद, राजकोट की फैंसी, सेलम की मद्रासी, मथुरा की पायल, कोल्हापुर की छुनपुन पायल काफी चलन में थी लेकिन पिछले पांच सालों में युवा पीढ़ी की पसंद के अनुरूप मजबूती के साथ हल्की डिजायन होने के कारण आगरा पायलों ने अपना विशेष स्थान बना लिया है।

पहले तक 2-4 लोग ही करते थे

आगरा सर्रापा मेन्यूफैक्चरर एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजमोहन रैपुरिया ने बताया कि भारत में चांदी के प्रोडक्ट की 60 फीसदी खपत को आगरा पूरा कर रहा है। चांदी के बर्तनों का उत्पाद कुछ साल पहले तक 2-4 लोग ही करते थे। आज उनकी संख्या बढ़कर 15-20 हो गई है। दैनिक जीवन में प्रयोग किए जाने वाली डिजायन के कारण आगरा के चांदी बर्तनों की डिमांग काफी बढ़ी है। डिजायनिंग में भी बदलाव आया है। चांदी की एडी (अमेरिकन डायमंड) ज्वैलरी व कलर स्टोन की ज्वैलरी की डिमांड भी बढ़ रही है।

कॉमन फैसिलिटी सेन्टर के ले कमेटी का हुआ गठन
आगरा सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने बताया कि चांदी के प्रोडक्शन में एशिया का हब होने के बावजूद आगरा में कोई कॉमन फैसिलिटी सेन्टर नहीं है। ऐसी कोई जगह नहीं जहां कारीगरों को अंर्तराष्ट्रीय स्तर के पैरामीटर के अनुरूप प्रशिक्षित किया जा सके। विश्व स्तर पर भी आगरा के चांदी के प्रोडक्ट की काफी डिमांड है। एसोसिएशन की ओर से इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। कॉमन फैसिलिटी सेन्टर के लिए सराकरी प्रक्रिया को जल्दी पूरा करेगी।

मोदी भी चमक रहे चांदी में, योगी की तैयार हो रही मूर्ति
प्रदर्शनी में चांदी की मोदी की मूर्ति भी आकर्षण का विषय बनी हुई है। लगभग 25 हजार कीमत की मूर्ति को लकड़ी पर चांदी की पतरी से तैयार किया गया है। ने बताया कि अब योगी की मूर्ति तैयार की जा रही है। अगली प्रदर्शनी में चांदी का श्रीराम मंदिर भी नजर आएगा।

सोने की फोल्डिंग ज्वैलरी लुभा रही
ज्वैलरी प्रदर्शनी में सोने की फोल्डिंग ज्वैलरी विशेष आकर्षण बनी रही। वाईके सन्स के यहां मुम्बई के उत्पाद में पहली बार फोल्डिंग ज्वैलरी आई है। गौरव वर्मा ने बताया कि नित नए फैशन का जमाना है। हाल ही में फोल्डिंग ज्वैलरी फैशन में आई है, फोल्डिंग इयरिंग को फोल्ड करके भी रखा जा सकता है। ज्वैलरी की डिजायनिंग सीएनसी कटिंग में हैं।

अगले साल नए रंग रूप में नजर आएगा ज्वैलरी एक्सपो
अगली बार नए रंग रूप के वादे के साथ आगरा सर्राफा एसोसिएशन व ऑल इंडिया ज्वैलर्स एक्सपो द्वारा राज देवम में आयोजित तीन दिवसीय बी-टू-बी ज्वैलरी प्रदर्शनी का समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसपी सिंह बघेल ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार द्वारा आगरा के सर्राफा व्यापक को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए पूरी मदद की जाएगी। उन्होंने सीवी चेन्स को भारत की नम्बर वन चेन मैन्यूफेक्चरर का पुरस्कार प्रदान किया। समापन समारोह के विशिष्ठ अतिथि राकेश गर्ग ने आगरा के सर्राफा व्यापार की कारीगरी की सराहना की व सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। आगरा सर्राफा एसोसिएसन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने एसोसिएसन के सदस्यों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि अगली बार नए रूप रंग में नजर आएगी ज्वैलरी प्रदर्शनी। प्रयास आगरा के सर्राफा व्यापार को विश्व स्तर पर पहुंचाना है।

प्रधानमंत्री मोदी की चांदी की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया

एसपी सिंह बघेल को प्रधानमंत्री मोदी की चांदी की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया। आगरा सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल व आगरा सर्राफा मैन्यूफैक्चरर एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजमोहन रैपुरिया ने सभी स्टॉल धारकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। लकी ड्रा में हरी गुप्ता बिजेता रहे जिन्हें 50 ग्राम चांदी का सिक्का प्रदान किया गया। इसके अलावा लकी ड्रा में 20 लोगों को 10 ग्राम व 5 लोगों को 20 ग्राम चांदी के सिक्के प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुख्य रूप से आगरा सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक सुधीर गुप्ता, महामंत्री अशोक अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, अंकुर गोयल, मनोज शर्मा, राजा वर्मा, प्यारे लाल, नीरज जैन, संजय वर्मा, मनीष पारौलिया, नीरज वर्मा, पंकज गर्ग, राजू मेहरा, मंगल सिंह, मुरली आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive