डीवीवीएनएल के एमडी अमित किशोर ने बिजली चोरी पकडऩे के नाम पर रिश्वत लेने वाले प्रवर्तन दल के दो जेई विजिलेंस के दो दरोगा और एक सिपाही पर केस दर्ज कराया है. कमला नगर पुलिस ने अभी तक दो जेई को अरेस्ट किया है. उनके पास से मौके पर चोरी पकडऩे का वीडियो फर्जी रिपोर्ट और रिश्वत की रकम बरामद की है. विजिलेंस के पुलिस कर्मियों की तलाश की जा रही है.

आगरा(ब्यूरो)। एमडी दक्षिणांचल अमित किशोर को विद्युत सब स्टेशन फतेहाबाद के इरादत नगर क्षेत्र के गांव मितिहा के किसान मनोज त्यागी ने शिकायत की थी। किसान ने बताया था कि उसे नए मकान का कनेक्शन नहीं मिला था और वो ट्यूब वेल की लाइन से घर की बिजली जला रहा था।

रफा-दफा करने के मांगे थे 80 हजार रुपए
मंगलवार को उसके पास मिटिहा के प्रभारी जेई सौरभ कुमार और ब्रथला के जेई ह्रदय कुमार दो बिजिलेंस के दरोगा और एक कांस्टेबल के साथ आए थे। चोरी पकडऩे के बाद मुकदमा न कराने और मामला रफा दफा करने के लिए 80 हजार की रिश्वत मांगी थी। काफी बातचीत के बाद 35 हजार रुपए आगरा के शाहजहां गार्डन में बुला कर ले लिए थे। इसकी कंप्लेन पहले से ही एमडी अमित किशोर से र्की गई थी।

कंप्लेन पर एमडी ने गठित की टीम
एमडी के निर्देश पर टीम गठित की गई और प्रवर्तन कार्यालय पर छापा मारकर दोनों जेई को अरेस्ट किया गया। उनके पास से फर्जी रिपोर्ट और मौके पर चोरी पकड़े जाने का वीडियो बरामद हुआ है। रिश्वत के 35 हजार रुपए भी पकड़े गए हैं। दक्षिणांचल की तरफ से थाना कमला नगर में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। फरार विजिलेंस पुलिस कर्मियों की तलाश की जा रही है।

पोर्टल पर रिपोर्ट नहीं कराई दर्ज
एमडी अमित किशोर ने बताया कि चेकिंग के दौरान चोरी पकडऩे पर तत्काल पोर्टल पर रिपोर्ट दी जानी चाहिए और 24 घंटे के भीतर मुकदमा होना चाहिए। दोनों जेई इसमें से हृदय कुमार का कार्यक्षेत्र भी नहीं था के द्वारा जान बूझकर रिपोर्ट पोर्टल पर नहीं अंकित कराई गई और भ्रष्टाचार करते हुए रिश्वत ली गई। किसान ने कार्रवाई के लिए एमडी का आभार व्यक्त किया है। किसान पर भी चोरी के मामले की जांच की जा रही है।


किसान ने कंप्लेन की थी कि उससे रिश्वत मांगी जा रही है, इसको गंभीरता से लेते हुए दो जई, दो दरोगा और एक कांस्टबेल पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। अगर कोई इस तरह का काम करता है तो उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
अमित किशोर, एमडी डीवीवीएनएल

Posted By: Inextlive