सड़क रीस्टोर करने के बाद एक वर्ष तक मेंटीनेंस करेगा जल निगम
आगरा(ब्यूरो)। जल निगम की ओर से बोदला से मारु ति एस्टेट चौराहा तक सीवर लाइन और पानी की लाइन डालने का कार्य किया गया। खोदने के बाद सड़क निर्माण में मानकों पर ताक रख दिया। बारिश में सड़क खोखली साबित हुई। कनेक्शन कार्य करने के नाम पर सड़क को कई बार खोदा गया।
निरीक्षण में खुली पोलपैचवर्क के नाम पर खानापूर्ति की गई। इसको लेकर कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई गई। हाल ही में कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने इस पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए सड़क को जल्द रीस्टोर करने के निर्देश दिए थे। सोमवार को डीएम नवनीत सिंह चहल ने मारुति एस्टेट क्रॉसिंग से बोदला चौराहे तक सड़क का निरीक्षण किया। जल निगम द्वारा डाली गई सीवर लाइन के ले आउट को देखा। संबंधित विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सीवर लाइन का कार्य पूरा कर लिया गया है। कनेक्शन भी दिए गए हैं। सड़क रीस्टोर भी की गई है। डीएम ने निरीक्षण में सड़क रीस्टोर के कार्य को गुणवत्ताहीन पाया। जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण सड़क रीस्टोर करने के कड़े निर्देश दिए। एक वर्ष तक सड़क के मेंटीनेंस के लिए जल निगम को निर्देशित किया।
सड़क का किया गया माप
डीएम ने लोक निर्माण विभाग तथा जलनिगम के अधिकारियों को मुख्य सड़क से किनारे तक माप करने के निर्देश दिए। जिसमें दो से तीन इंच का गैप पाया गया। जिस पर डीएम ने विभागीय अधिकारियों से नाराजगी जाहिर की। सड़क में स्थित सीवर मैनहोल, सड़क के तत्काल समतलीकरण, रीस्टोर कार्य को गुणवत्ता से संपन्न करने को निर्देशित किया।
इसके बाद डीएम ने बोदला-बिचपुरी मार्ग का निरीक्षण किया। बोदला इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने जगह-जगह धंसी सड़क, नाला सफाई आदि समस्याओं के बारे में बताया। डीएम ने नगर निगम तथा लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को धंसी सड़क प मैन होल के कार्य को तत्काल गुणवत्तापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि दोनों मार्ग पर सीवेज लाइन डाले जाने, गुणवत्तापूर्ण रीस्टोर न करने, बरसात में जलभराव से सड़क पर जगह-जगह गड्ढे थे। संबंधित विभागों को गुणवत्तापूर्वक कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट देने हेतु निर्देशित किया गया है। नगर निगम को नाला सफाई के निर्देश दिए गए हैं। मौके पर मुख्य विकास अधिकार ए। मनिकंडन, जल निगम, लोकनिर्माण विभाग, नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
बोदला-मारुति एस्टेट, बोदला-बिचपुरी रोड पर जल्द गुणवत्तापूर्ण कार्य कर रिपोर्ट देने के संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं। निगम अधिकारियों को नाला सफाई करने के लिए कहा गया है।
नवनीत सिंह चहल, डीएम
मुकेश सिंह मारुति-एस्टेट बोदला रोड को पिछले महीनों में जगह-जगह कई बार खोदा गया है। इसके चलते सड़क खोखली हो गई है। जो मैनहोल बने हैं, वह भी सड़क से ऊपर हैं या फिर गड्ढे में हैं।
ओम शर्मा