आगरा मंडल में अब माल गोदामों से लोडिंग अनलोडिंग मैकेनाइज्ड कंवेयर मशीनों से हुआ करेगी. रेलवे ने इसकी व्यवस्था शुरू कर दी है. ये व्यवस्था लागू होने से मालगोदाम से अनलोडिंग और लोडिंग में करते समय-समय की बचत होगी. इससे पेनल्टी से भी बचा जा सकेगा. रेलवे हाईटेक होने की दिशा में लगातार कदम बढ़ा रहा है.


आगरा। इस व्यवस्था के लागू होने से रेलवे को हर वर्ष गोदामों से माल लदान होने से 5 लाख राजस्व की प्राप्ति होगी। पहले ये व्यवस्था आगरा मंडल के दो प्रमुख मालगोदामों में होगी। इसमें जमुना ब्रिज और कुबेरपुर के मालगोदाम में ये व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि रेलवे आगरा मंडल में दो गोदामों से माल की लोडिंग और अनलोडिंग की जाती है।

Posted By: Inextlive