आगरा: वाटर वक्र्स फ्लाई ओवर सर्विस रोड से रामबाग चौराहे का रास्ता तय करने में बमुश्किल तीन मिनट लगते हैं. शनिवार को यह दूरी तय करने में वाहन चालकों को 35 मिनट लग गए. रामबाग चौराहा-टेढ़ी बगिया रोड का भी यही हाल रहा. वाहनों की लंबी लाइन लगी रही.


मतगणना के बाद वाहनों को किया प्रतिबंध
निकाय चुनाव मतगणना पर शनिवार को यातायात मार्ग परिवर्तन किया गया था। रामबाग से बजरंग पेट्रोल पंप के बीच सुबह पांच बजे से मतगणना की समाप्ति तक वाहनों के निकलने पर प्रतिबंध था। यातायात पुलिस ने रामबाग फ्लाई ओवर पर बैरियर लगा दिया था। सुबह 10 बजे से वाहनों का दबाव बढ़ा। वाटर वक्र्स फ्लाई ओवर से पहले बने कट से वाहन सर्विस रोड पर आ रहे थे। इन वाहनों को रामबाग चौराहा होकर टेढ़ी बगिया और एत्माद्दौला की ओर जाना था। जाम का कारण सुल्तानगंज पुलिया फ्लाई ओवर सर्विस रोड की ओर से आने वाले वाहन थे। इससे वाहनों का दबाव बढ़ गया। वाटर वक्र्स से रामबाग चौराहे तक पहुंचने में वाहन चालकों को 35 मिनट का समय लगा। कई एंबुलेंस भी आईं, जिन्हें वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने यातायात रोक कर निकाला। रामबाग-टेढ़ी बगिया रोड पर भी वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। रामबाग चौराहे पर अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अरुण चंद ने स्वयं व्यवस्था संभाल रखी थी।

Posted By: Inextlive