आईआरसीटीसी तीर्थ यात्रा के दर्शन कराएगी. इसमें एसी और नॉन एसी कोच की सुविधा उपलब्ध होगी. इसमें आगरा एवं बुलेदखंड एरिया के अयोध्या में रामलला दर्शन के साथ काशी कॉरिडोर को देखने का मौका मिलेगा. इसके अलावा गंगासागर से जगन्नाथपुरी तक की यात्रा कराई जाएगी.


आगरा। आईआरसीटीसी ने स्वदेश तीर्थो के दर्शन के लिए 30 मार्च से बुकिंग शुरु कर दी गई है। इसमें आगरा, मथुरा, टूण्डला, फिरोजाबाद, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, झांसी, जालौन एवं उरई क्षेत्र के यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए यह पैकेज लॉन्च किया है। इस यात्रा का पैकेज 8 रात व 9 दिन का हैै। इस पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 3 एसी क्लास का 23830 रुपए एवं नॉन एसी क्लास का 16700 रुपए है। यह ट्रेन 23 अप्रैल से शुरूहोकर 1 मई तक संचालित होगी।

इन धार्मिक स्थलों की कराएगी सैर
आईआरसीटीसी की ये स्वदेश तीर्थ दर्शन ट्रेन अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी, बैद्यनाथ मन्दिर गंगासागर, काली मंदिर कोलकाता, पुरी में जगन्नाथ मन्दिर एवं कोणार्क मन्दिर आदि की सैर कराएगी।

बुकिंग के लिए इस नंबर पर करें संपर्क
आगरा-8595924271

Posted By: Inextlive