आगराइट्स को लद्दाख की सैर कराने के लिए आईआरसीटीसी एक आकर्षक टूर पैकेज लॉन्च किया है. आठ दिन और सात रात के टूर प्लान में हवाई मार्ग से आईआरसीटीसी लद्दाख ले जाएगा और तीन सितारा होटल में ठहराएगा. परिवार के साथ जा रहे लोगों के लिए इसे बजट प्राइस में रखा गया है.

आगरा। आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यात्रियों की अधिक मांग को देखते हुए पहली बार आगरा से लद्दाख (वाया नई दिल्ली) भ्रमण के लिये हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया गया है। इस टूर में यात्रियों को आगरा से नई दिल्ली के मध्य की यात्रा सड़क मार्ग से और नई दिल्ली से लेह जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है। आगरा से दिल्ली जाने पर दिल्ली में एक रात होटल स्टे और डिनर की व्यवस्था भी की गई है।


थ्री स्टार में ठहरने की व्यवस्था
अजीत सिन्हा ने बताया कि खान-पान और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गई है। यात्रा के दौरान लेह में होटल स्टे के साथ स्तूप एवं मठ दर्शन, शाम वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरूद्वारा, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में रात्रि विश्राम, दिस्कीत, हुण्डर व तुर्तुक गांव और स्थानीय जगहों की सैर के साथ प्रसिद्ध पेेन्गॉन्ग झील का भ्रमण कराया जाएगा। बुकिंग की व्यवस्था पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी।

इन डेट्स में टूर होगा
14 से 21 सितंबर
21 से 28 सितंबर
28 सितंबर से 05 अक्टूबर
यह है पैकेज
एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य-49,500/-
दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य -44,500/- प्रति व्यक्ति तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य -43,900/- प्रति व्यक्ति माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य -42,000/- (बेड सहित) और बिना बेड के -38,800/- रुपए होगा।

ऐसे कर सकते हैैं बुकिंग
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र या आईआरसीटीसी की बेवसाइट ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैैं।

इन नंबरों पर कर सकते हैैं संपर्क
-8595924302/8595924271

Posted By: Inextlive