इंस्पेक्टर ने कांस्टेबल को थाने में डंडों से पीटा, वीडियो वायरल
आगरा(ब्यूरो)। मैनपुरी के गांव रामराजपुर निवासी आनंद कुमार वर्ष 2005 बैच का कांस्टेबल है। करीब ढाई वर्ष से शाहगंज थाने में तैनात है। आनंद कुमार के अनुसार इस्पेंक्टर ने दो दिन पहले उसकी ड्यूटी दूसरे की जगह खेरिया एयरपोर्ट पर लगा दी। वह मंगलवार रात को ड्यूटी समाप्त करके थाने पहुंचा था। उसे देखते ही इस्पेंक्टर आक्रोशित हो गए। कहने लगे कि यहां कैसे दिखाई दिया। आरोप है कि इस्पेंक्टर अपशब्द कहने लगे। उसे डंडे से पीट दिया। जिससे उसके हाथ और पैर में चोट लगी है। घटना के समय थाने में कई पुलिसकर्मी मौजूद थे। मगर, इस्पेंक्टर के खिलाफ कोई नहीं बोलेगा। वहीं, मामले में प्रभारी इस्पेंक्टर जितेंद्र ङ्क्षसह का कहना है कि कांस्टेबल द्वारा पिटाई करने का आरोप निराधार है। वह नशे में था। उसे मेडिकल कराने को पकडऩे का प्रयास किया। भागने के दौरान गिरकर वह घायल हुआ होगा।
मुझे न्याय मिले, या नौकरी से निकाल दिया जाए
वीडियो में सिपाही आनंद कुमार चोटों के निशान दिखाते हुए कह रहा है कि उसे न्याय मिले या फिर नौकरी से निकाल दिया जाए। वह कभी ड्यूटी से गैर हाजिर नहीं रहा है।
इन ङ्क्षबदुओं पर जांच
-थाने में रात को क्या घटनाक्रम हुआ था। इस्पेंक्टर ने डंडा मारा या नहीं।
-थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों में घटनाक्रम की फुटेज है कि नहीं।
-कांस्टेबल पर शराब पीने का आरोप है। इससे पहले उसके खिलाफ इस तरह की क्या कोई शिकायत आई है। क्षेत्र में उसकी छवि कैसी है।
-कांस्टेबल के साथ मारपीट नहीं हुई तो उसने इस्पेंक्टर पर डंडे से पीटने का आरोप क्यों लगाया।
-ढाई वर्ष से तैनात कांस्टेबल ने तत्कालीन इस्पेंक्टर पर ही क्यों आरोप लगाया। क्या इससे पहले भी किसी पर उसने आरोप लगाए हैं।
डॉ। प्रीङ्क्षतदर ङ्क्षसह, पुलिस आयुक्त