मास्क के बढ़े रेट, नेजल वैक्सीन को लेकर पूछताछ, लोगों में धीरे-धीरे बढ़ रही अवेयरनेस
आगरा(ब्यूरो)। आगरा रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ। आशीष ब्रह्मïभट्टï ने बताया कि आगरा में कोरोना के केस मिलने के बाद लोगों ने मास्क खरीदना शुरू कर दिया है। इसको लेकर मास्क की बिक्री जो बिल्कुल ठंडी पड़ी थी वो शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि दस दिन पहले जो मास्क होलसेल में 50 पैसे का मिल रहा था वो अब एक से डेढ़ रुपए का हो गया है। वहीं एन-95 मास्क की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। यह पहले छह रुपए का मिल रहा था अब यह आठ रुपए में मिल रहा है। डॉ। आशीष ने बताया कि पहले मार्केट में मास्क का स्टॉक मौजूद था। होलसेलर अपने स्टॉक को क्लियर करने के लिए तय कीमत से भी कम में बेच रहे थे। अब यह एक्चुअल प्राइस पर पहुंच गया है।
पैरासिटामोल व एजीथ्रोमाइसिन की बढ़ी डिमांड
डॉ। आशीष ने बताया कि सर्दी और कोरोना के बढऩे से लोगों को सर्दी-जुकाम व बुखार की समस्या बढ़ी है। लोग ऐसे में एजीथ्रोमाइसिन और पैरासिटामोल खरीद रहे हैैं। कुछ लोग कोरोना को लेकर पहले से सजग हो रहे हैैं। वह कोरोना में यूज होने वाली वस्तुओं को पहले से ही खरीदकर रख रहे हैैं। जैसे मास्क, सेनेटाइजर, थर्मामीटर और कुछ आवश्यक दवाएं।
थर्मामीटर के भी दाम बढ़े
रिटेल केमिस्ट अमित सक्सेना बताते हैैं कि थर्मामीटर के दाम भी बढ़ गए हैैं। मरकरी बढ़ा है इसका भी असर बताया जा रहा है। लेकिन कोरोना आने से थर्मामीटर की डिमांड भी बढ़ी है। 60 वाला थर्मामीटर अब 100 रुपए में मिल रहा है।
नेजल वैक्सीन को लेकर बढ़ी चर्चा
डॉ। आशीष बताते हैैं कि कोरोना वायरस को बढ़ता हुआ देखकर जो लोग पहले कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने में कतरा रहे थे। वह अब बूस्टर डोज लगवाना चाह रहे हैैं। नेजल वैक्सीन के आने की खबर को लेकर बाजार में इसकी चर्चा भी बढ़ गई है। अब कस्टमर आकर पूछता है कि नेजल वैक्सीन आपके पास कब तक आएगी। इसकी कीमत क्या होगी। मास्क के होलसेल दाम
मास्क - 50 पैसे एक से डेढ़ रुपए
एन-95 6 रुपए 8 रुपए
थर्मामीटर 60 100 मास्क के रिटेल दाम
मास्क- 2 रुपए 3 तीन रुपए
एन-95- 10 रुपए 13 रुपए
थर्मामीटर- 80 रुपए 120 रुपए
कोरोना वायरस के आने से मास्क, थर्मामीटर और पैरासिटामोल की मांग बढ़ी है। इस कारण इनके दाम में भी इजाफा हो गया है।
- डॉ। आशीष ब्रह्मïभट्टï, प्रेसिडेंट, आगरा रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन
-अमित सक्सेना, रिटेलर