दिवाली के बाद से इन पौधों को ज्यादा खरीद रहे लोग जहरीली गैसों को सोख लेते हैैं ये पौधे.

आगरा( ब्यूरो). वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। लोग घर के बाहर के साथ-साथ घर के अंदर भी सुरक्षित नहीं है। घर के अंदर बैठे-बैठे ही लोगों को स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैैं। ऐसे में शहर में वायु प्रदूषण को कम करने वाले इनडोर पौधों की डिमांड बढ़ गई है। ये पौधे घर के अंदर मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी विषैली गैस को भी सोख लेते हैं। इतना ही नहीं प्रदूषण बढऩे से व्यवहार में चिड़चिड़ापन आने की शिकायत भी इससे दूर होती है और सकारात्मकता आती है।

इनडोर प्लांट बने पसंद
हिंदुस्तान नर्सरी के वरुण बताते हैैं कि जबसे पॉल्यूशन बढ़ा है, तबसे पॉल्यूशन को कम करने वाले पौधों की डिमांड में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि लोग इनडोर प्लांट को ज्यादा पसंद कर रहे हैैं। वरुण बताते हैैं कि ये पौधे हवा में मौजूद विषैली गैस को सोख लेते हैैं और वातावरण को शुद्ध करते हैैं। उन्होंने कहा कि एलोवेरा, डेविल्स ईवी प्लांट, स्नैक प्लांट, पीस लिली प्लांट,स्पाइडर, इंग्लिश कीवी, एरेका पाम पौधों को लोग काफी खरीद रहे हैैं।

इन पौधों की बढ़ी है डिमांड

ऐलोवेरा
एलोवेरा प्लांट बहुत गुणकारी होता है। एलोवेरा को लगाना बहुत आसान है। यह सूर्य की किरणों को तेजी से ग्रहण करता है। एलोवेरा फॉर्मेल्डिहाइड और बेंजीन जैसी हानिकारक गैस को दूर करता है।

डेविल्स ईवी प्लांट
गोल्डन फोतोज प्लांट को डेविल्स ईवी भी कहते हैं। यह पेड़ घर में बहुत ही आसानी से लग जाता है और घर में घुली टॉक्सीन हवाओं को दूर करने में मदद करता है। यह किसी भी बास्केट या पॉट में लग जाते है। यह घर के अंदर की हवा को ताजातरीन करने में बेजोड़ है।

पीस लिली प्लांट
पीस लिली की बहुत ज्यादा देखभाल करने की जरूरत नहीं है। इसका प्यारा हरा रंग आपके कमरे की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। आप इस पौधे में हफ्ते में एक बार पानी दे सकते हैं। पीस लिली पौधा घर के वातावरण से जाइलिन, बेंजीन, अमोनिया, फॉर्मेल्डीहाइड जैसे हानिकारक तत्वों को दूर करने में कारगर साबित हो सकता है।

स्पाइडर
स्पाइडर प्लांट उन सभी लोगों के लिए अच्छा है, जिनका प्लांट के साथ कुछ अच्छा रिकॉर्ड नहीं रहा है। यह किसी भी तापमान में रह सकते है और इन्हें ज्यादा धूप की भी जरूरत नहीं होती है। ये पौधे कार्बन मोनो ऑक्साइड, बेंजीन और फॉर्मेल्डीहाइड जैसे दूषित तत्वों को हवा से दूर करता है।

इग्लिंश ईवी
इंग्लिश ईवी प्लांट घर की दूषित हवा को स्वच्छ रखने में काफी अच्छा होता है। इंग्लिश ईवी प्लांट आपके बाथरूम में भी बड़ी आसानी से लग जाता है। ये दूषित फॉर्मेल्डीहाइड से आपको बचाता है।


ऐरेका पाम
ऐरेका पाम पौधा हवा से फार्मेल्डिहाइड, कार्बन डाई-ऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों को दूर कर शुद्ध ऑक्सीजन देता है।

'दिवाली के बाद से एयर प्यूरिफायर पौधों की डिमांड बढ़ गई है। लोग इन्हें काफी पसंद कर रहे हैैं.,
-वरुण, संचालक, हिंदुस्तान नर्सरी

Posted By: Inextlive