आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कुबेरपुर लैंडफिल साइट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान नगर निगम के अफसरों से उन्होंने पूछताछ की. वेस्ट एनर्जी प्लांट और कंपोस्ट प्लांट का देखकर मंत्री ने प्रसन्नता जाहिर की . उन्होंने इस दौरान विजिटर बुक में लिखा कि आने वाले समय में अनुपयोग कूड़े से उपयोगी बिजली बनेगी. जो किसानों के लिए उपयोगी होगी. खाद बनना समाज और शहर के लिए अविस्मरणीय तोहफा होगा.

आगरा। प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री स्वतंत्रप्रभार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ। दयाशंकर मिश्र दयालु ने अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद यादव से वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के बारे में जानकारी ली। पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण ने बताया कि वेस्ट टू-एनर्जी प्लांट के लिए कुछ एनओसी क्लीयर होनी है। इस पर काम चल रहा है। जल्द ही इसको शुरू किया जाएगा। इसके लिए सिंचाई विभाग से भी एनओसी ली जा रही है।

इसके बाद उन्होंने कंस्ट्रक्शन एंड डिम्यूलेशन वेस्ट प्लांट के बारे में अधिकारियों से पूछा इस पर एसबीएम के प्रोजेक्ट मैनेजर केके पांडे ने बताया कि एक प्लांट को शुुरू कर दिया गया है। एसबीएम के प्रोजेक्ट मैंनेजर ने बताया कि इसका संचालन राइज इलेवन कंपनी द्वारा किया जाएगा। अभी फिलहाल 5 एमटी का वर्क शुरू हो गया है। कुबेरपुर लैंडफिल साइट पर दो सी एंड डी प्लांट बनाए जा रहे हैं। इसमें एक बड़ा प्लांट 150 एमटी का बनाया गया है। सी एंड डी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट को 4.75 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। इसे पीपीपी मोड़ पर संचालित किया जाएगा। पर्यावरण अभियंता ने बताया कि सिटी से जो भी रोड व बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन को सी एंड डी प्लांट में लाया जाएगा। जहां इस कंस्ट्रक्शन मटेरियल से ब्रिक्स बनाई जाएंगी। इसके बाद इसकी क्षमता को बढ़ाया जाएगा।

Posted By: Inextlive