ताज की सुरक्षा में बुधवार को बड़ी लापरवाही सामने आई. एक फोर व्हीलर यलो जोन की सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ते हुए ताज के पूर्वी गेट के पास पहुंच गई. इससे रेड जोन की सुरक्षा भी खतरे में आ गई. घटनाक्रम की जानकारी होते ही सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई. आनन-फानन में जवानों ने मोर्चा संभाल लिया. पुलिस ने पीछा करते हुए कार को रोककर घेर लिया.

आगरा(ब्यूरो)। पूछताछ की तो पर्यटकों ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि कार को यहां तक नहीं लाया जा सकता। जिस पर पुलिस ने चालान की कार्रवाई की.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार सुबह 9 बजे के लगभग गाजियाबाद के नंबर की गाड़ी शिल्पग्राम रोड होते हुए दो बैरियर क्रॉस कर पूर्वी गेट के निकट पहुंच गई। नियमानुसार सिर्फ पास धारक लोग ही यहां वाहन ला सकते हैं। लेकिन दो बैरियर को गाड़ी क्रॉस कर गई। किसी भी सुरक्षा जवान ने कार को रोकने की जरूरत तक नहीं समझी। ऐसे में ताज की सुरक्षा सवालों के घेरे में हैं।

#Agra में ताजमहल के येलो जोन में घुसी संदिग्ध कार। सुरक्षा एजेंसियों में खलबली। जांच के बाद चालान कर छोड़ी कार। #AgraNews #TajMahal pic.twitter.com/QA5P2VWu4P

— inextlive (@inextlive) November 2, 2022

पर्यटकों को नहीं थी जानकारी
संदिग्ध कार के रेड जोन के नजदीक पहुंचने पर जवानों ने कार को घेर लिया। गाड़ी को बाहर निकलवाया। पूछताछ में पर्यटकों को यलो जोन के नियमों की जानकारी न होने की बात सामने आई। इस पर उनसे माफीनामा लेकर गाड़ी का चालान किया गया।

ताज पर ये है व्यवस्था
ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में बिना परमिशन कोई वाहन नहीं लाया जा सकता है। दोनों गेटों के पास पार्किंग बनाई गई है। तलाशी व जांच के लिए हर बैरियर पर दर्जनों पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहती है।


इनोवा कार के पीछे गाजियाबाद नंबर की कार आ रही थी। इनोवा गाड़ी पर पास लगा हुआ था। उसके पीछे तेजी से गाजियाबाद नंबर की कार एंटर हुई। जैसे ही सुरक्षा घेरे का उल्लंघन हुआ ताज सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों कार को रोकने का प्रयास किया। पीछा कर गाड़ी को रोक लिया। पर्यटकों को जानकारी नहीं थी। माफीनामा और चालान के बाद उन्हें जाने दिया गया।
भूपेंद्र बालियान, एसओ, ताजगंज

ताज की सुरक्षा व्यवस्था
- रेड जोन::: ताज परिसर के भीतर रेड जोन (स्मारक परिसर) की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की जिम्मेदारी है।
- यलो जोन::: यलो जोन की सुरक्षा व्यवस्था (500 मीटर की परिधि) पुलिस संभालती है।
- पूर्वी गेट पर शिल्पग्राम में पार्किंग की व्यवस्था है
- शिल्पग्राम से ताज के गेट तक दो बैरियर बने हैंं। एक होटल अमर विलास और दूसरा ताज खेमा के पास है।
- 24 पुलिसकर्मियों की दोनों बैरियर पर तैनाती रहती है।

सोशल मीडिया पर वायरल सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप
बुधवार सुबह जैसे ही ताज की सुरक्षा घेरे को तोडऩे की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को मिली तो हड़कंप मच गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कार के पीछे मोटरसाइकिल पर सवार दो पुलिसकर्मी पहुंचे। सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि यलो जोन रहने वालों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पास जारी करने की व्यवस्था की गई है। केवल पास वाले वाहनों को ही जाने की अनुमति है।

Posted By: Inextlive