एजुकेशन में एआई का अहम रोल : कुटप्पा
आगरा(ब्यूरो)। वर्कशॉप की शुरुआत इंटेलिजेंस और एजुकेशन किस तरह कनेक्ट हैं? एआई में किस तरह बदलाव हो रहा है? किस-किस तरह की एआई होते हैं? आदि सवालों के जवाब तलाशने से सेशन की शुरुआत हुई। अमृता विश्वविद्यापीठम के एकेडमिक मैनेजर और काउंसलर डॉ। शौर्य कुटप्पा ने टीचर्स को मौजूदा समय में एआई का महत्व बताया। उससे एजुकेशन में किस तरह बदलाव हो रहा है और हो सकता है इसकी भी जानकारी दी। बताया कि एआई को दो कैटिगिरी में बांटा जाता है। जिसमें वीक एआई और स्ट्रॉन्ग एआई शामिल हैं। डॉ। शौर्य कुटप्पा ने विभिन्न एआई टूल से भी टीचर्स को रूबरू कराया, जिसमें चैट जीपीटी प्रमुख रहा। इस टूल का किस तरह इस्तेमाल होता है और एजुकेशन में इसे किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है, इसके बारे में जानकारी दी गई।
बच्चों के अंदर से जेनरेट हो नॉलेज
डायरेक्टर ऑफ कॉन्शियस एजुकेशन की फाउंडर शालिनी सिन्हा ने क्लास रूम में टेक्नोलॉजी के उपयोग और एनालाइज की क्षमता के बारे में टीचर्स को ट्रेनिंग दी। कहा कि बच्चों में क्वेश्चन करने की एबिलिटी डेवलप करें। हर सवाल का जवाब बच्चों को न बताएं, बल्कि उन्हें भी उस क्वेश्चन का जवाब तलाशने के लिए कहें। जिससे नॉलेज उनके अंदर से जेनरेट हो। वही नॉलेज उनके साथ हमेशा रहेगी। उन्होंने टीचर्स को अवेयर करते हुए कहा कि लर्निंग हमेशा जारी रखें। न्यू टेक्नोलॉजी और अपडेट के बारे में अवेयर रहें। जब आप ही अपडेट नहीं होंगे तो क्लास रूम में बच्चों को कैसे अपडेट करेंगे।
टेक्नोलॉजी स्कूली एजुकेशन में किस तरह बदलाव ला सकती है इस बारे में उदाहरण देकर एक्सपट्र्स ने बताया कि अगर टीचर क्लास लेते हुए वीडियो बनाएं। उसके बाद उस वीडियो को देखें तो उन्हें खुद ही पता लग जाएगा कि क्या उन्होंने गलती की। क्या पढ़ाने से छूट गया। इससे टीचर्स को टीचर्स को खुद को इंप्रूव करने में भी मदद मिलेगी। टीचर्स ने पूछे सवाल
वर्कशाप के दौरान एक्सपर्ट ने टीचर्स से सवाल जवाब किए, जिस टीचर ने परफेक्ट आंसर दिया, उसे एक्सपर्ट ने प्रोत्साहित भी किया। वर्कशॉप के अंत में एक्सपर्ट ने एआई और एजुकेशन में टेक्नोलॉजी समेत तमाम विषयों पर टीचर्स की ओर से किए गए सवालों के जवाब दिए।
इन स्कूल्स ने किया पार्टिसिपेट
डॉ। एमपीएस वल्र्ड स्कूल
आगरा वनस्थली विद्यालय, छलेसर
ऑल सेंट्स स्कूल, शमसाबाद रोड
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग
आगरा पब्लिक स्कूल, विजय नगर
जिम कॉर्बेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ककरैठा रोड
वीके अग्रवाल इंटर कॉलेज, दयालबाग
सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल, ट्रांसयमुना कॉलोनी
श्री आरएस पब्लिक स्कूल, सिकंदरा
हॉराइजन कंप्टीशन स्कूल, आगरा
ऑल सेंट्स स्कूल, खंदारी
डॉलीज पब्लिक इंटर कॉलेज
सेंट क्लेयर्स इंटर कॉलेज, यूनिट-1
सेंट क्लेयर्स इंटर कॉलेज, यूनिट-2
सरस्वती गल्र्स इंटर कॉलेज, सुभाष पार्क
सेंट वीएस पब्लिक स्कूल, शास्त्रीपुरम
एवीएमडी कॉलेज, छलेसर
एसबीएम इंटर कॉलेज सिकंदरा