24 सितंबर को होंगे आईएमए आगरा के चुनाव
आगरा (ब्यूरो)। आईएमए, आगरा के चुनाव अप्रैल 2022 में हुए थे, हर वर्ष अप्रैल में चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। मगर, आईएमए के संविधान में संशोधन न होने के कारण पूर्व की तरह सितंबर में चुनाव कराए जा रहे हैं। चुनाव समिति के सदस्य और पूर्व अध्यक्ष डॉ। जेएन टंडन, डॉ। राजीव उपाध्याय, डॉ। रवि मोहन पचौरी, डॉ। अशोक शिरोमणि और वर्तमान अध्यक्ष डॉ। ओपी यादव ने बताया कि 12 सितंबर तक नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। 24 सितंबर को अग्रसेन भवन, कोठी मीना बाजार में चुनाव होंगे। आईएमए, आगरा के साथ ही आईएमए (एएमएस) और आईएमए (सीजीपी) के पद के लिए चुनाव होंगे।
डॉ। मुकेश गोयल अध्यक्ष, सचिव डॉ। पंकज नगाइच
आईएमए, आगरा की नई कार्यकारिणी अक्टूबर में कार्यभार ग्रहण करेगी। अप्रैल 2022 में हुए चुनाव में अध्यक्ष निर्वाचित चुने गए डॉ। मुकेश गोयल अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे। वहीं, डॉ। पंकज नगाइच दो वर्ष के लिए सचिव चुने गए थे, वे दोबारा सचिव पद का कार्यभार संभालेंगे। सचिव पद के लिए चुनाव नहीं होगा।
इन पदों के लिए चुनाव
अध्यक्ष निर्वाचित -एक पद
उपाध्यक्ष- दो पद
संयुक्त सचिव- तीन पद
कोषाध्यक्ष- एक पद
सांस्कृतिक सचिव -एक पद
एडिटर - एक पद
सदस्य वर्किंग कमेटी- 32 पद
सदस्य स्टेट काउंसिल - 33 पद
सदस्य सेंट्रल काउंसिल- 16 पद
आईएमए (एएमएस) पद
चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, कोषाध्यक्ष, सदस्य आईएमए एएमएस पांच पद
आईएमए (सीजीपी) पद
फैकल्टी असिस्टेंट डायरेक्टर, सब फैकल्टी सेक्रेटरी और कोषाध्यक्ष
नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि -12 सितंबर शाम पांच बजे तक
नामांकन वापसी की तिथि -17 सितंबर
मतदान स्थल -अग्रसेन भवन कोठी मीना बाजार
मतदान की तिथि -24 सितंबर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक
मतगणना और नतीजे- 24 सितंबर शाम पांच बजे के बाद
मतदाता - 1566