पोस्टर्स से बताए रैंगिंग के दुष्परिणाम
आगरा: स्कूल ऑफ फैशन डिजाइनिंग, स्कूल ऑफ बेसिक एप्लाइड साइंस, स्कूल ऑफ फार्मेसी, स्कूल ऑफ स्पेशल एजुकेशन, स्कूल ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडी, स्कूल ऑफ एजुकेशन, के रूप में विभिन्न स्कूलों के 37 छात्रों ने भाग लिया। इस आयोजन के प्रतिभागियों ने पोस्टर्स की सहायता से यह संदेश दिया है कि रैगिंग की सजा जेल भी हो सकती है। यह छात्रों को अपना अध्ययन बंद करने में बाधा डाल सकता है जो कि नहीं होना चाहिए। रैगिंग एक अपराध है, इसलिए व्यक्तित्व को सही दिशा में विकसित करने के लिए हमें रैगिंग पर अंकुश लगाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान नॄसग स्कूल के प्राचार्य डॉ। केके पाराशर ने एंटी रैगिंग कानून के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। पोस्टर प्रतियोगिता की समन्वयक संस्कृति स्कूल ऑफ एजूकेशन की शिक्षिका संगीता सिंह व सह समन्वयक तन्वी शर्मा थी।