Agra News: प्रेम करना है तो देश से करो, इसमें ब्रेकअप का कोई चांस नहीं है: मेयर
आगरा(ब्यूरो)। Agra News: आगरा की मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने सोमवार को पंचकुइयां स्थित माथुर वैश्य सभागार में संस्कृति यूनिवर्सिटी प्रजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट अल्टीमेट स्टूडेंट अवॉर्ड-2023 को- पावर्ड आईआईएमटी यूनिवर्सिटी कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट स्टूडेंट्स को संबोधित कर रही थीं। मेयर मेडम ने बच्चों की क्लास लेते हुए उन्हें लाइफ में सक्सेज पाने और अच्छा नागरिक बनने के टिप्स दिए। मेयर ने कहा कि मोबाइल और इंटरनेट का सही उपयोग करें। यहां पर दुनियां की तरह ही अच्छाई व बुराई सभी हैैं। यहां से केवल अच्छी और काम की बातें ही सीखें। गूगल पर केवल अपनी जरूरत की चीजें की खोजें। मोबाइल और इंटरनेट पर गलत जानकारी प्राप्त करके आप गलत राह पर जा सकते हैैं। ऐसे में कोई भी डाउट हो तो अपने पैरेंट्स और टीचर से सलाह लें।
अपनी संगत को सही रखें
मेयर ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि स्टूडेंट्स अपनी सही संगत रखें। अपने अच्छे दोस्त बनाएं। अपने पैरेंट्स को अपना दोस्त बनाएं। छोटी सी उम्र में कोई मानसिक तनाव न लें। यदि प्रेम ही करना है तो देश से प्रेम करें। इसमें ब्रेकअप का कोई चांस नहीं है। उन्होंने कहा कि लाइफ में रूल्स को फॉलो करें। सबकुछ समय से करने से लेकर ट्रैफिक रूल्स फॉलो करें। साफ-सफाई का ध्यान रखें।
मेयर ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एग्जाम की तैयारी पहले करें। लास्ट मूमेंट पर कुछ भी न छोड़ें। यदि तैयारी पहले से होगी तो एग्जाम के समय पर कोई दवाब नहीं होगा और एग्जाम में अच्छा परफॉर्म कर पाएंगे। गर्व करें पर घमंड नहीं
कार्यक्रम में बतौर स्पेशल गेस्ट शामिल हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग के ज्वॉइंट डायरेक्टर आरपी शर्मा ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि अभी आपने अपने क्लास, कॉलेज में टॉप किया है। आगे और भी तरक्की करेंगे। लेकिन अपने अंदर कभी ईगो न आने दें। इस बात पर घमंड न करें कि हमारे बहुत अच्छे माक्र्स आए हैं। कम माक्र्स वाले साथियों को भी मोटिवेट करें। कम नंबर पाने वाले स्टूडेंट्स आगे बढऩे की प्रेरणा लें। आपको बहुत कुछ समाज को देना है। व्यक्तिगत तौर पर ऐसा कार्य करें जिससे आपको संतोष मिले।
दीप प्रज्वलित कर हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ चीफ गेस्ट मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह, स्पेशल गेस्ट माध्यमिक शिक्षा विभाग के ज्वॉइंट डायरेक्टर आरपी शर्मा, दैनिक जागरण के जीएम अखिल भटनागर, संस्कृति यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी श्रीकृष्ण चतुर्वेदी, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एडिटोरियल हेड अखिल दीक्षित ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद बोर्ड एग्जाम में 85 फीसदी के अधिक माक्र्स पाने वाले स्टूडेंट्स को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
संस्कृति यूनिवर्सिटी के संस्कृति स्कूल ऑफ एजुकेशन एंड एप्लाइड साइंसेंस के डीन डॉ। डीएस तोमर, डॉ। अनुभव सोनी, संस्कृति यूनिवर्सिटी के एडमिशन सेल के अनुभव मौजूद रहे। आरकेजीएम इंस्टीट्यूट के चेयरपर्सन गौरव कुमार सिंह, दीपिका कुलश्रेष्ठ, शैली शर्मा मौजूद रहे। आईआईएमटी यूनिवर्सिटी से करियर काउंसलर श्वेता रस्तोगी और अमित शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुराग सिंह ने किया। स्टूडेंट्स को किया मोटिवेट
अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान संस्कृति यूनिवर्सिटी के डॉ। अनुभव सोनी ने स्टूडेंट्स को अपनी यूनिवर्सिटी में संचालित कोर्स व यूनिवर्सिटी के कल्चर से प्रजेंटेशन के जरिए जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स को बेहतर करियर चुनने के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को मोटिवेट भी किया।
करियर बनाने के कई ऑप्शन
संस्कृति यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी श्रीकृष्ण चतुर्वेदी ने कहा कि आज के दौर में सफलता का मानक सिर्फ बेहतर नंबर लाना ही नहीं है। बेहतर करियर के लिए अब कोई लिमिट नहीं है। आज स्पोट्र्स, पत्रकारिता, संगीत समेत कई सारे क्षेत्रों में लोग करियर बना रहे हैैं। हमें जीवन में आगे क्या करना है। इसके लिए गहनता से चिंतन करना होगा।
आईआईएमटी यूनिवर्सिटी की करियर काउंसलर श्वेता रस्तोगी ने स्टूडेंट्स को प्रजेंटेशन के जरिए करियर ऑप्शन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि लाइफ में चैलेंज से नहीं डरना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन में परेशानियां आएंगी, लेकिन आप निराश न हों। हमेशा मोटिवेट रहें और अपने टारगेट पर केंद्रित रहें।