सावधान रहिए मास्क पहनिए और कोविड प्रोटोकॉल का पालन कीजिए. क्योंकि अब कोरोना वायरस का संक्रमण आपके आसपास भी पैर पसार रहा है. बीते पांच दिनों में ताजनगरी में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच संक्रमित सामने आ चुके हैैं.


आगरा (ब्यूरो)। कनाडा से लौटे मल्टी नेशनल कंपनी के मैनेजर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि उनकी गुडग़ांव से आईं बहन की अभी रिपोर्ट नहीं आई है। परिवार के अन्य सदस्यों की भी जांच कराई गई है। सभी को होम आइसोलेट किया गया है। दिल्ली गेट के रहने वाले 32 वर्ष मैनेजर कनाडा में मल्टी नेशनल कंपनी में कार्यरत हैं। वे 27 दिसंबर को अपने घर आए थे। सर्दी जुकाम और बुखार आने पर मंगलवार को प्राइवेट पैथोलाजी लैब में जांच कराई। कोरोना की पुष्टि हुई है। उनकी 37 वर्ष की बहन गुडग़ांव में एक कंपनी में कार्यरत हैं। वे भी पिछले दिनों आगरा आ गईं और घर से ही काम कर रही हैं। उनकी भी जांच कराई गई लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं आई है। सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना के पांच मरीज मिले हैं। सभी की हालत में सुधार है।

जर्मनी से लौटे वैज्ञानिक मिले थे संक्रमित
इससे पहले जर्मनी से लौटे भारतीय मूल के वैज्ञानिक कोरोना संक्रमित मिले थे। सर्दी और बुखार होने पर पति और पत्नी दोनों ने प्राइवेट लैब में टेस्ट कराए थे। पति की रिपोर्ट पॉजिटिव और पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इससे पहले ताजमहल घूमने केरल से आया 32 वर्षीय पर्यटक कैंट स्टेशन पर जांच में पॉजिटिव मिला था। पॉजिटिव मिलने पर पर्यटक रेल से धौलपुर की ओर निकल गया था। सोमवार को आस्ट्रेलिया से सत्संग में शामिल होने आया एनआरआई और एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी।

विदेश यात्रा से लौटने वालों का जुटाया जा रहा रिकॉर्ड
कोरोना के बढ़ते हुए केसों को देखते हुए विदेश से आए लोगों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। पिछले 14 दिन में विदेश से लौटने वालों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। जिन लोगों को सर्दी-जुकाम और बुखार है उनकी जांच कराई जाएगी। सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि पांच मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें से एक आस्ट्रेलिया से आए थे, एक जर्मनी से और एक कनाडा से लौटे हैं। ऐसे में पिछले 14 दिन में विदेश यात्रा कर लौटे लोगों का रिकॉर्ड जुटाया जा रहा है, खेरिया एयरपोर्ट के साथ ही दिल्ली से भी रिकॉर्ड मांगा गया है। विदेश से लौटने वालों को सर्दी-जुकाम और बुखार है तो वे कंट्रोल रूम में सूचना दे सकते हैं। घर पर ही जांच कराई जाएगी और दवाएं उपलब्ध कराई
पांच मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी की सेहत में सुधार है। विदेश से आने वाले लोगों का रिकॉर्ड जुटाया जा रहा है। विदेश से आएं हैैं और कोविड के लक्षण हैं तो कंट्रोल रूम पर सूचना दें। घर पर ही जांच कराई जाएगी और दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
- डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ
--------------
कंट्रोल रूम नंबर पर दें सूचना
- 9458569043
-----------
अभी तक मिले कोविड संक्रमित
- आगरा कैंट पर केरल से आया टूरिस्ट
- आस्ट्रेलिया से सत्संग में शामिल होने आए एनआरआई
- एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले व्यक्ति - जर्मनी से लौटे साइंटिस्ट
- कनाडा से लौटे एमएनसी में कार्यरत मैनेजर

Posted By: Inextlive