अगर आपको हुआ था कोविड तो उड़ सकते हैं बाल
दो साल बाद भी कोविड दे रहा टेंशन
केस-1
शाहगंज क्षेत्र के निवासी को कोविड की पहली वेव में कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ था। वे ठीक हो गए लेकिन स्वास्थ्य पहले की तरह ठीक नहीं हो पाया। अब स्थिति यह है कि उनके बाल उड़ गए हैैं।
कमला नगर निवासी के परिवार में कोविड की पहली लहर में पूरा परिवार संक्रमित हो गया था। उनकी मां की इस दौरान डेथ हो गई थी। अब उन्हें कोविड का भय इतना है कि घर में किसी को भी बुखार या खांसी हो जाए तो वे सोचते हैैं कि ये कोविड तो नहीं है और तुरंत डॉक्टर के पास भागते हैैं।
आगरा। सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के मेडिसन विभाग के प्रोफेसर डॉ। प्रभात अग्रवाल ने बताया कि अभी भी ऐसे मरीज आ रहे हैैं, जिन्हें कोविड दो साल पहले हुआ था लेकिन उन्हें अभी भी ये परेशान कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस सिचुएशन को लॉन्ग कोविड कहते हैैं। डॉ। अग्रवाल ने बताया कि कुछ मरीजों के तो बाल भी उड़ गए हैैं। उन्होंने कहा कि कुछ मरीजों का सीआरपी लगातार बढ़ रहा है। कुछ मरीज लॉन्ग कोविड के मरीज ऐसे भी आ रहे हैैं, जिन्हें लगातार सांस फूलने की दिक्कत होने लगी है।
मानसिक तौर पर परेशानी ज्यादा
डॉ। अग्रवाल ने बताया कि कोविड लोगों को मानसिक तौर पर काफी परेशान कर रहा है। जिन लोगों की फैमिली में किसी की कोविड से डेथ हो गई थी। उनमें से कुछ लोग तो मानसिक रूप से भी परेशान हुए हैैं। वे परिवार में किसी को हल्का-फुल्का बुखार आने पर भी उसे कोविड समझने लगते हैैं। वे बताते हैैं कि कुछ मरीज तो ऐसे हैैं जो आते ही सीटी कराने के लिए कहते हैैं।
डॉ। अग्रवाल ने बताया कि यदि आपने कोविड से बचाव के लिए दोनों वैक्सीन लगवा रखीं हैैं तो कोविड से बचाव संभव है। ऐसे में डरने की जरूरत नहीं है। यदि कोविड होता भी है तो इसके मामूली लक्षण ही सामने आ रहे हैैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी को लॉन्ग कोविड के लक्षण आएं तो वे अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते हैैं। इसमें डरने की आवश्यकता नहीं है।
ये आ रहे लक्षण
- थोड़ी दूर चलने के बाद सांस फूलना
- सीआरपी का लगातार बढ़े रहना
- ज्वॉइंट्स में पेन होना
- लगातार वीकनेस महसूस होना
लॉन्ग कोविड का असर अब भी मरीजों में सामने आ रहा है। कई मरीजों को कोविड के कारण अभी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं सामने आ रही हैैं।
- डॉ। प्रभात अग्रवाल, मेडिसिन विभाग, एसएनएमसी