क्या आपके पास लाखों रुपए वाली लॉटरी जीतने का कोई कॉल या मैसेज आया है? इन दिनों कई लोगों के पास मोटी इनामी राशि वाले लॉटरी से जुड़े मैसेज कॉल आ रहे हैं. अगर आपके पास भी इस तरह की लॉटरी का कोई मैसेज ईमेल या कॉल आया है तो सावधान हो जाएं. दरअसल इस तरह के कॉल मैसेज और ईमेल किसी लॉटरी कंपनी द्वारा नहीं बल्कि भोले-भाले लोगों को लूटने के लिए साइबर ठगों द्वारा भेजे जाते हैं. फेस्टिव सीजन में ठगी के लिए कई साइबर ठग फेंक नाम से भी कई फर्जी लॉटरी स्कैम चला रहे हैं.


आगरा: फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग ्रकरने के बाद साइबर फ्र ॉड में लकी ड्रॉ के नाम पर लोगों को कॉल कर रहे हैं। इसमें कॉल करने वाली महिला किसी प्रतिष्ठित कंपनी का नाम लेकर वहां से खरीदारी के एवज में लाखों रुपए इनाम का लालच देते हैं या फिर लग्जरी कार देने का सपना दिखाते हैं, ऐसे मेें लोग कॉल करने वाली महिला के झांसे में आकर उनके बताए अनुसार फोन पेय, पीटीएम या फिर बैंक के खातों में रकम जमा करा लेते हैं, इसके बाद जब पीडि़त फिर से संपर्क करता है तो फोन को बंद कर लेते हैं। रक्षा बंधन या अन्य किसी त्योहार के मौके पर ऑनलाइन शॉपिंग करने के बाद लोगों को इस तरह से लॉटरी का हवाल दे रहे हैं।

रजिस्ट्रेशन के नाम पर ट्रैप
ऑनलाइन खरीदारी के बाद लॉटरी निकलने का झांसा देने के नाम रजिस्ट्रेशन फीस पांच से दस हजार जाम करा रहो हैं। शातिर साइबर ठग लोगों के पास कॉल, मैसेज और ईमेल भेजकर पहले तो उन्हें लाखों रुपए की लॉटरी जीतने का लालच देते हैं, फिर इनामी राशि को भेजने के लिए उनसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर ठगी कर रहे हैं। इसके बाद पीडि़त पुलिस और थानों में पुलिस की हेल्प लेते हैं।
लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है, ठगी की रकम वापस आने के बहुत कम चांसेज होते हैं।

साइबर ठग अपना रहे ये भी तरीका
साइबर फ्र ॉड के मामलों में देखा जाता है कि ठगी करने वाले फोन कॉल, मैसेज या ईमेल के जरिए लालच देकर आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड की गोपनीय डिटेल्स जैसे कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और सीवीवी कोड प्राप्त कर लेते हैं। अगर ये ठग किसी व्यक्ति के डेबिट कार्ड की डिटेल्स प्राप्त कर लेते हैं तो ये उनके बैंक खाते को खाली करने में जरा-भी देरी नहीं करते। इसके अलावा अगर ऐसे ठगों को किसी व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड की डिटेल मिल जाती है तो वे पलक झपकते ही उस कार्ड की पूरी लिमिट यूज करके चूना लगा देते हैं।

कॉल के जरिए सवाल भी ठगी का जरिया
साइबर ठग त्योहारों के सीजन पर रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों से ठगी करते हैं, वहीं कॉल के जरिए सवालों के जबाव के नाम पर भी लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। कॉल करने वाले व्यक्ति द्वारा आसान से सवालों के जबाव पूछे जाते हैं, इसके बाद जबाव बताने के बाद इनाम के एवज में पर्सनल डिटेल हासिल कर लेते हैं। इसके बाद खाते से रकम निकालने जैसी घटनाएं सामने आती हैं।

कॉलर, रिपोर्टर की बातचीत

- कॉलर, हैलो, लॉटरी में आपकी कार निकली है, आप कैस यो कार ले सकते हैं, 14 लाख रुपए की लॉटरी निकली है
-आपके द्वारा मिसो से सौपिंग की गई थी, सबसे पहले आपको छह हजार अस्सी रुपए का रजिस्ट्रेशन कराना होगा
रिपोर्टर, लॉटरी के लिए क्या करना होगा, आप घर पर पेय कर सकते हैं, या फिर कैस भी कलेक्ट कर सकते हैं।

-कॉलर, कैस नहीं आप ऑनलाइन खाते, पीटीएम या फिर फोन पेय कर सकते हैं।

-रिपोर्टर, मुझे ऑनलाइन पे करना नहीं आता है,
-कॉलर, फिर आपकी लॉटरी रिजेक्ट कर किसी और को दी जाती है
-रिपोर्टर, ऐसा नहीं करें, मुझे थोड़ा समय तो दो,
-कॉलर, ठीक है आपको दो बजे तक का समय दिया जाता है।


फेस्टिव सीजन में इस तरह के कॉल आते हैं, अक्सर शॉपिंग मॉल या ऑनलाइन खरीदारी में लुभावने ऑफर दिए जाते हैं, इससे लोग भी आसानी से झांसे में आकर ठगी की शिकार हो जाते हैं। इस तरह के कॉल्स को रिसीव करने के बाद फॉलो नहीं करना चाहिए।
सुल्तान सिंह, प्रभारी साइबर सेल

Posted By: Inextlive