मारुति एस्टेट चौराहे से बोदला तक दोनों तरफ जल निगम की पाइप डाले जाने से सड़क बदहाल स्थिति में है. इस सड़कों की बदहाली को दूर कर 10 दिन में सड़क का निर्माण किया जाए. अगर तय समय में सड़क की स्थिति न सुधरे तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर कराई जाए.

आगरा(ब्यूरो) : मंगलवार को कमिश्नर रितु माहेश्वरी के ऐसे ही तेवर ने अधिकारियों के होश उड़ा दिए। वह कमिश्नरी सभागार में मंडलीय स्तरीय उद्योग समिति बंधु समिति में व्यापारियों की समस्या सुन रहीं थीं।

एमओयू की ली जानकारी
बैठक में सबसे पहलेे कमिश्नर द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना की समीक्षा की गई। ग्लोबल इंवेस्टर्स सम्मिट में मंडल स्तर पर प्राप्त (एमओयू) की जानकारी प्राप्त की। संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद आगरा में 320, मथुरा में 325, फिरोजाबाद में 205 एवं मैनपुरी में 168 निवेशकों द्वारा मंडल में कुल 1018 एमओयू साइन किए गए हैं। कमिश्नर द्वारा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए शॉर्ट लिस्ट की गई इकाइयों हेतु भूमि उपलब्धता की समीक्षा की। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि जनपद आगरा में 17 इकाइयां, फिरोजाबाद में 23, मथुरा में 14 तथा मैनपुरी में 08 जीबीसी के लिए शॉर्ट लिस्ट हैं। कमिश्नर उपायुक्त उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्रों को निर्देशित किया कि वह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष भूमि उपलब्धता से संबंधित प्रकरणों पर त्वरित निराकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने लैंड बैंक पर फोकस करने, उद्योग विभाग तथा जिला प्रशासन के समन्वय से प्राइवेट भूमि उपलब्धता की संभावना तलाशने के लिए निर्देशित किया।

कारपेट को ओडीओपी में करें शामिल
बैठक में आगरा में ओडीओपी उत्पाद के अंतर्गत कारपेट उद्योग को शामिल करने की मांग रखी। इस पर बताया गया कि पूर्व में ही प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है। बैठक में उद्योग बंधुओं द्वारा एमजी रोड पर हरीपर्वत व सेंट जॉन्स के बीच संकरा रेलपुल का चौड़ीकरण व 4 लेन की बात रखी गई, औद्योगिक क्षेत्र सिकन्दरा में सर्विस रोड, सड़क निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था आदि की समस्या को रखा, जिस पर कमिश्नर ने समस्याओं के निस्तारण के निर्देश संबंधित अफसरों को दिए। बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive