आईसीएसई: आगरा की अविषि ने किया देश में टॉप
जरुरत के अनुसार इस्तेमाल करतीं हैं मोबाइल
अविषि सिंह परिवार के साथ शास्त्रीपुुरम में रहती हैं, सेंट एंथनीज जूनियर की स्टूडेंट्स हैं। पिता विजेंद्र सिंह और मां शशि कपूर डेंटिस्ट है। सिकंदरा बोदला रोड पर इनका क्लीनिक है। अविषि मां शशि ने बताया कि उनकी बेटी बचपन से ही इंटेलीजेंट हैं। उसको कभी पढऩे के लिए कहने की जरुरत नहीं पड़ी है। अविषि सब्जेक्ट के अनुसार तैयारी करती है। इस बीच मोबाइल फोन और सोशल मीडिया से दूर रहती, मोबाइल फोन का इस्तेमाल जरुरत के अनुसार की करती हैं। अविषि ने स्ट्डी के लिए कभी तनाव नहीं लिया। उन्होंने स्कूल टीचर्स भी स्कूल की पीटीएम में अविषि के वर्क की सराहना करती। अविषि ने अपनी कामयाबी के पीछे टीचर्स और पेरेंट्स का रोल बताया है।
आईआईटीयंस या आईएएस की करेंगी तैयारी
आगरा के सेंट एंथनीज स्कूल की अविषि सिंह को 10 वीं में नेशनल टॉपर में स्थान प्राप्त कर स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है। अविषि सिंह ने 99.8 फीसदी नंबर प्राप्त कर नेशनल मैरिट में स्थान बनाया है। केदार नगर निवासी अविषि के पिता डॉ। विजेंद्र सिंह और मां शशि कपूर डेंटिस्ट है। वह 12वीं के बाद आईआईटीयंस या आईएएस की तैयारी करेंगी।
जुडिशियल में जाना चाहती हैं कव्या
आईएससी में आगरा टॉप करने वाले काव्या मित्तल के पिता बिजनेस मैन हैं, मदर रिचा मित्तल हॉउस वाइफ है। कव्या ने आईएससी में 98.5 फीसदी नंबर हासिल किए हैं। बड़ी बहन मनिका मित्तल बैंगलूर मेंं इंजीनियर हैं ब्रदर प्रखर मित्तल सेंट पीटर्स में आईएससी के स्टूडेंट्स हैं। कव्या ने सफलता का मंत्र पेशेंस रखना बताया है, उनका कहना है कि अगर आप अपने आसपास पॉजिटिव एनर्जी को लेकर अपने काम पर ध्यान देते हैं तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। कव्या ने बताया कि सभी को सोशल मीडिया पर अपनी लिमिट पता होनी चाहिए। जरुरत के अनुसार ही इस्तेमाल करना चाहिए।
काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईएससी) ने 14 मई को 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र अपने आईसीएसई बोर्ड परिणाम 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर देख और डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, छात्र अपने आईसीएसई बोर्ड परिणाम 2023 को डिजीलॉकर पर भी देख सकते हैं।
डेढ़ महीने में जारी किया रिजल्ट
आईसीएसई के एग्जाम 27 फरवरी 2023 से शुरू हुए और 29 मार्च को समाप्त हो गए। क्लास 12 वीं आईएससी के एग्जाम 13 फरवरी से शुरू हुई और लास्ट एग्जाम 31 मार्च को था। इस साल सीआईएससीई की 10 वीं, 12 वीं के एग्जाम में करीब 2.5 लाख छात्र शामिल हुए थे।
सीएम योगी ने ट्वीट कर दी बधाई
रिजल्ट जारी होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है। योगी ने कहा, आईसीएसई और आईएससी के एग्जाम में पास सभी स्टूडेंट्स, उनके अभिभावकों और टीचर्स को बधाई, आप सभी नए उत्तर प्रदेश के स्वर्णिम भविष्य हैं। कठोर परिश्रम और अटूट लगन से जीवन की हर परीक्षा में ऐसे ही उत्तीर्ण होते रहें, यही कामना है। मां सरस्वती की कृपा सभी पर हमेशा बनी रहे।