मैं यातायात नियम पालन करने की शपथ लेता हूं....
आगरा.(ब्यूरो)। सूरसदन चौराहा स्थित शॉपिंग मॉल के पास ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजीव कुमार सोनकर ने शपथ पत्र भरवाया। उन्होंने मॉल देखने आए युवाओं से यातायात नियम पालन करने को भी कहा। खुद के साथ दूसरों के जीवन को खतरे में डालने की बात पर एक युवक ने कभी भी स्टंट न करने की कसम खाई। इसी प्रकार एक किशोर ने लाइसेंस बनने तक स्कूटी न चलाने का वादा किया।
दूसरों को भीजागरुक करने की ली शपथ
खंदारी चौराहे पर पुलिस के साथ वाहन चालकों ने भी शपथ ली। इसमें युवाओं ने ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने की शपथ ली। साथ ही दूसरों को भी नियमों का पालन कराने की सलाह के लिए कह, बाद में टीआई आनंद ओझा के साथ उन्होंने ने हेलमेट, सीट बेल्ट और रॉंग साइड में वाहन न चलाने की शपथ ली। यातायात शपथ के समय युवाओं के साथ किशोर और वयस्क भी मौजूद रहे। सभी को यातायात नियम पालन की करने की शपथ दिलाई। साथ ही लोगों से खुद व अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने को कहा।
'गलत जानकारी नहीं दूंगा ली शपथ
दीवानी चौराहे के पास पुलिस ने शाहरुख के दस्तावेज को चेक किया, इसको वो अपनी बाइक होने का दावा कर रहा था। लेकिन दस्तावेज में बाइक अनुराग के नाम थी, इस पर पुलिस ने शाहरुख को संदिग्ध मानकर जांच शुरू कर दी। बाद में स्पष्ट हुआ कि बाइक सवार ने गलत जानकारी दी थी, इस पर पुलिस ने उसको भविष्य में गलत जानकारी नहीं देने की शपथ दिलाई गई।
पुलिस ने यातायात नियमों का पालन न करने वालों को ट्रैफिक नियमों का पालने करने और अनदेखी करने के नुकसान के बारे में बताया। इसके साथ नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। ऐसे ही शहर के अन्य चौराहों पर भी ट्रैफिक रूल्स की अनदेखी करने पर शपथ दिलाई गई।
आनंद ओझा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर
अब कभी पुलिस से झूठ नहीं बोलूंगा, क्योंकि इससे खुद तो परेशानी में पड़ सकते हैं, और दूसरों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है।
शाहरुख, चालक
एक्टिवा पर अब में हेलमेट लगाकर चलूंगा, क्योंकि इससे जान का नुकसान हो सकता है। सभी को नियमों का पालन करना चाहिए।
गोविंद, चालक
रोड पर अक्सर हेलमेट नहीं लगाता था, क्योंकि पुलिस तो सिर्फ चालान करती है। आज पता चला कि रूल्स का पालन नहीं करना जितना खुद के लिए खतरनाक है, दूसरों के लिए भी।
मोनू, चालक