आज शिक्षण का माध्यम हाइब्रिड ही सर्वोत्तम है..
आगरा। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समारोह समिति के तत्वाधान में आगरा कॉलेज, आगरा के वार्षिक समारोह आशाएं 2022 में शनिवार पांच मार्च को गंगाधर शास्त्री भवन में तीसरे दिन क्विज एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता मेंहदी, फोटोग्राफी, इंस्टालेशन सहित 6 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कंप्टीशन तैयारी का दिया मंत्रशनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ आकाशवाणी के निदेशक नीरज जैन ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ। अनुराग शुक्ला ने प्रतिभागियों को किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व पूर्ण तैयारी के साथ आने का मन्त्र दिया। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समारोह समिति की प्रभारी डॉ। क्षमा चतुर्वेदी ने अतिथियों का स्वागत किया।
ऑनलाइन शिक्षण का विकल्प ऑफलाइन से बेहतर
कार्यक्रम का संचालन डॉ। संध्या मान ने तथा डॉॅ। शादां जाफरी ने आभार व्यक्त किया। गंगाधर शास्त्री भवन में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय था। ऑनलाइन शिक्षण का विकल्प ऑफलाइन से बेहतर है। आज के युग में शिक्षण का माध्यम हाइब्रिड ही सर्वोत्तम है। डॉ। शशिकांत पांडे एवं डॉ। धनञ्जय सिंह ने वाद-विवाद प्रतियोगिता का निर्णय सुनाया।
कंप्टीशन में नौ टीमों ने लिया भाग
मौखिक क्विज प्रतियोगिता में कुल नौ टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें प्रतिभागियों से पांच चरणों में प्रश्न पूछे गए। क्विज मास्टर का कार्य डॉ। संध्या यादव एवं डॉ। सोनल सिंह ने किया। साहित्यिक समिति की प्रतियोगिताएं डॉ। शेफाली चतुर्वेदी के निर्देशन में डॉ। अल्पना ओझा के सहयोग से संपन्न हुई। ललित कला के अंतर्गत कॉलेज के स्टाफ रूम में मेंहदी, इंस्टालेशन एवम् फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं डॉ। मीना कुमारी, डॉ। सुनीता यादव, दिनेश कुमार मौर्य व डॉ। राज सक्सेना के निर्देशन में आयोजित की गई।
कला कृतियां बनाकर अपने मन के भाव किए प्रदर्शित
इंस्टॉलेशन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बेकार पड़े सामान से विभिन्न प्रकार की कला कृतियां बनाकर अपने मन के भाव प्रदर्शित किए, जिनमें दहेज तथा नारी सशक्तिकरण, विज्ञान एवं कला वर्ग की पढ़ाई की तुलना सहित समाज की अनेक ज्वलन्त समस्याओं को प्रदर्शित किया। मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं के साथ छात्रों ने भी अपने हाथ पर मेहंदी लगाकर प्रतियोगिता में सहभागिता की। निर्णायक मंडल में डॉ रचना सिंह, डॉ। मनीषा दोहरे एवं दीपक कुलश्रेष्ठ ने मेंहदी, फोटोग्राफी व इंस्टालेशन प्रतियोगिताओं का निर्णय सुनाया।
वाद -विवाद प्रतियोगिता (हिंदी)
प्रथम- परी शर्मा
द्वितीय- नितिन कोठारी
तृतीय- सौम्या सागर
सांत्वना - चांदनी अग्रवाल
वाद विवाद प्रतियोगिता (अंग्रेजी)
प्रथम- आयशा मलिक
द्वितीय- पल्लवी शर्मा
तृतीय- तनु बघेल
सांत्वना - इला शर्मा
प्रथम- चंचल तोमर व दिव्या सिंह
द्वितीय- सुरभि व आरती भदौरिया
तृतीय- अरविन्द कुमार व पवन त्यागी
मेंहदी प्रतियोगिता
प्रथम- आरती कुमारी
द्वितीय- ललित व् ध्रुव
तृतीय - प्रियंका त्यागी
सांत्वना-पूजा व् फाबिया
इंस्टालेशन प्रतियोगिता
प्रथम- तानुरिमा शर्मा
द्वितीय- सोनिया शर्मा
तृतीय- जुली कुशवाह
सांत्वना-प्रेरणा जादौन फोटोग्राफी प्रतियोगिता
प्रथम- दीपक कुमार
द्वितीय- अर्चना
तृतीय- तानुरिमा शर्मा
इस अवसर पर डॉ। मीरा शर्मा, डॉ। पूनम चांद, डॉ। कल्पना चतुर्वेदी, डॉ। अमिता सरकार, डॉ। रीता निगम, डॉ। स्मिता चतुर्वेदी, डॉ। आशीष तेजस्वी, डॉ। विश्वकांत, डॉ। उमेश शुक्ला, डॉ। आशीष तेजस्वी, डा जिनेश, डॉ अनुराधा नेगी, डॉ आंश्वना सक्सेना, डॉ निधि शर्मा, डॉ। दीपाली सिंह, डॉ। अर्चना आदि उपस्थित रहे.मुख्य प्रानूशासक डॉ। अंशु चौहान के नेतृत्व में अनुशासन की समस्त व्यवस्थाएं संचालित की गई।
सात मार्च को शास्त्रीय गायन
मीडिया समन्वयक डॉ। अमित अग्रवाल के अनुसार सोमवार 7 मार्च को शास्त्रीय गायन, सुगम गायन, लोक गायन, शास्त्रीय वादन तथा पाश्चात्त्य गायन प्रतियोगिताऐ आयोजित की जाएंगी। चंचल तोमर, सौम्या, शिवम, हसन आदि छात्र छात्राओं का व्यवस्था संचालन में योगदान रहा।