उम्र के आखिरी पड़ाव में घेरने वाला अकेलापन लोगों को हिला कर रख देता है ऐसे 50 वर्ष की उम्र से ऊपर के विधुर विधवा तलाकशुदा या अविवाहित लोगों के जीवन में खुशी के रंग भरने के लिए इंडिया बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड्स और ब्रावो इंटरनेशनल अवॉर्ड द्वारा सम्मानित अहमदाबाद का अनुबंध फाउंडेशन विगत 20 वर्षों से परिचय सम्मेलन के माध्यम से अनवरत नेक पहल कर रहा है. मंगलवार को भगवान टॉकीज चौराहा स्थित होटल आशादीप में जन जागरूकता और अधिक से अधिक लोगों को सम्मेलन का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजकों द्वारा परिचय सम्मेलन का पोस्टर जारी किया गया.

आगरा। सीनियर सिटीजन्स के लिए निशुल्क परिचय सम्मेलन का आयोजन युवा समाजसेवी और शीत ग्रह स्वामी जगदीश मित्तल के सहयोग से 29 अगस्त सोमवार को फतेहाबाद रोड पर राजनगर स्थित होटल स्विस ग्रांड में सुबह 9 बजे से किया जाएगा। अनुबंध फाउंडेशन के संस्थापक और सुप्रसिद्ध अभिनेता आमिर खान द्वारा प्रस्तुत लोकप्रिय टीवी शो सत्यमेव जयते में सराहना प्राप्त कर चुके नटुभाई पटेल (गुजरात) ने इस मौके पर कहा कि उम्र की ढलती शाम में जीवनसाथी खो चुके लोग शेष जीवन तन्हा या उपेक्षित रहने के लिए अभिशप्त हैं। उन्हें भी एक जीवन साथी की जरूरत है जो इनकी फिक्र करें या जिसके साथ वे अपने सुख दुख बांट सकें। इसलिए इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।


परिचय सम्मेलन के लिए सीनियर सिटीजन यहां कराएं निशुल्क रजिस्ट्रेशन

1- रामस्वरूप रमेश चंद भट्टे वाले सेवला, ग्वालियर रोड (8881293478)
2- धर्म साड़ी सेंटर, लक्ष्मी मार्केट बेलनगंज (9412064400)
3- डॉ। सर्जीको मेडिकल सिस्टम्स, 7, सिद्धार्थ एन्क्लेव, मऊ रोड (9319111911)
4- नवनीत गर्ग, रामनगर कॉलोनी,चर्च रोड (8630582587)

ये मौजूद

पोस्टर विमोचन के दौरान नटूभाई पटेल (गुजरात), जगदीश मित्तल, साधना मित्तल, उमेश गोयल, संगीता गोयल, नवनीत गर्ग, बबिता गर्ग, संजीव मित्तल, पूजा मित्तल, अनुपम बंसल, पूजा बंसल, विशाल सक्सैना, मोनिका अस्थाना आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive