हाउ इज दि जोश, मतदान कर्मी बोले -हाई सर
आगरा(ब्यूरो)। मेरी पहली इलेक्शन ड््यूटी है। ईवीएम और अन्य चुनावी सामग्री मिल चुकी है। अब पोलिंग पार्टी के साथ बूथ के लिए रवाना होने की तैयारी में हैं।
सुबह सात बजे से ही फिरोजाबाद हाईवे स्थित मंडी समिति के गेट पर मतदान कार्मिकों का पहुंचना शुरू हो गया। कई ड््यूटी की तैयारी कर घर से निकले थे, तो कई ऐसे भी थे जो किसी न किसी वजह के चलते अपनी ड्यूटी कटवाना चाहते थे। इसके साथ ही ऐसे मतदान कार्मिक दिखे जिनका इलेक्शन ड्यूटी को लेकर उत्साह ही देखते बनता था। हाथ में ईवीएम और चेहरे पर खुशी इसी ओर साफ इशारा कर रही थी।
जोश दिखा भरपूर
हॉलमैन इंस्टीट्यूट में बनाए गए पोलिंग सेंटर पर ड्यूटी देने जा रहे हरीश कुमार ने बताया कि वह टीचर हैं। उनकी ये पहली इलेक्शन ड्यूटी है। इसको लेकर काफी उत्साहित हैं। इसी तरह अंतिक, पार्वती राजपूत, पूजा आदि भी पहली इलेक्शन ड्यूटी को लेकर जोश से लबरेज दिखे।
मेरी ड्यूटी हॉलमैन इंस्टीट्यूट में लगी है। चुनाव सामग्री लेकर अब पोलिंग पार्टी के साथ मतदान केंद्र की ओर रवाना हो रहे हैं। अपनी पहली इलेक्शन ड्यूटी को लेकर काफी उत्साहित हैं।
हरीश कुमार
अब तक सिर्फ चुनाव प्रक्रिया के बारे में सुनते और देखते थे। अब खुद इस प्रक्रिया का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं। पहली बार मतदान कार्मिक बनने पर काफी अच्छा लग रहा है।
अंकित अग्रवाल
इलेक्शन प्रक्रिया में ये मेरी पहली ड्यूटी है। मोती महल स्थित मतदान केंद्र पर मेरी ड्यूटी लगी है। अपनी ड्यूटी को लेकर काफी उत्साहित हूं।
पार्वती राजपूत अब तक इलेक्शन प्रक्रिया के बारे में सुना था। पहली बार खुद मतदान कर्मी के रूप में ड््यूटी दे रहे हैं। काफी अच्छा लग रहा है।
पूजा इलेक्शन ड्यूटी देते हुए काफी अच्छा लग रहा है। ये मेरी पहली इलेक्शन ड्यूटी है। अब तक सिर्फ चुनावी ड्यूटी के बारे में सुनते थे, आज खुद प्रक्रिया का हिस्सा बने हैं।
बीनू