एडीए की प्रवर्तन टीम ने सचल दस्ते और पुलिस के सहयोग से बुधवार को ताजगंज वार्ड में तीन अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की. एडीए द्वारा लगाई गई सील को तोड़कर संचालित किए जा रहे होटल ताज पैराडाइज को सील कर दिया गया. बरौली अहीर में चार बीघा भूमि में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी गिर्राज धाम में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई.

आगरा(ब्यूरो)। एडीए ने धांधपूरा रोड स्थित टीन का नगला में 400 वर्ग गज जमीन के ग्राउंड फ्लोर व फस्र्ट फ्लोर पर 16 कमरे सहित अन्य निर्माण किए जाने पर 22 सितंबर, 2014 को मवासी राम, हाकिम ङ्क्षसह और रोशन ङ्क्षसह को नोटिस जारी किया था। सुनवाई के लिए 30 सितंबर, 10 अक्टूबर व 18 अक्टूबर की डेट तय की गईं। विपक्षी ने नगर निगम के असिस्मेंट की प्रति दी, लेकिन निर्माण की स्वीकृति से संबंधित साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराए। एडीए ने अवैध निर्माण को 23 अगस्त, 2016 को सील कर दिया था। विपक्षी द्वारा सील तोड़कर होटल का संचालन करने पर तीन फरवरी, 2021 को ध्वस्तीकरण का आदेश किया गया। विपक्षी ने इसके विरुद्ध कमिश्नर के कोर्ट में अपील की थी। सील तोडऩे को एडीए के आदेशों का उल्लंघन मानते हुए बुधवार को होटल सील कर दिया गया।

कॉलोनी बनाने से किया इंकार
शमसाबाद रोड पर बरौली अहीर ब्लॉक आफिस के पीछे कमलेंद्र यादव द्वारा चार बीघा भूमि में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी गिर्राज धाम को ध्वस्त किया गया। कमलेंद्र को पूर्व में नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उसने कॉलोनी बनाने से इन्कार किया था। गेट पर गिर्राज धाम गेट बंद कॉलोनी अंकित होने से एडीए ने उसकी बात को नहीं माना। बुधवार को कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। उधर, शमसाबाद रोड पर ज्ञान भारती इंटर कॉलेज के पास अनिल शर्मा द्वारा बनाए जा रहे चार मंजिला भवन को सील किया गया।
सील की अभिरक्षा के लिए ताजगंज थाना में पत्र भेजा गया है। सील तोडऩे पर अवैध निर्माण करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
चर्चित गौड़, एडीए उपाध्यक्ष

लैंड ऑडिट से भरेगा एडीए का खजाना, छह महीने में कब्जा मुक्त कराई गई 67104 स्क्वायर मीटर जमीन

आगरा. एडीए ने छह महीने में अपनी 67 हजार 104 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है। शास्त्रीपुरम योजना में एडीए की सर्वाधिक संपत्ति सामने आई हैं। ताजनगरी, यूपीसीडा, जवाहरपुरम, छीपीटोला मंडी में अतिक्रमण मुक्त कराई गई संपत्ति का बाजार मूल्य 304 करोड़ रुपए आंका गया है। इसकी नीलामी से एडीए का खाली खजाना भर सकता है।

जारी रहेगा अभियान
एडीए ने छीपीटोला मंडी में 18 जून को अपनी भूमि पर कब्जा लिया था। यहां अवैध कियोस्क, ढाबा, दुकान आदि बनाकर अतिक्रमण किया गया था। अधिकांश व्यापारी एडीए के विरुद्ध हाईकोर्ट चले गए थे। 27 जून को यूपीसीडा में रुनकता फ्लाई ओवर और 13 अक्टूबर को जवाहरपुर में एडीए ने अपनी संपत्ति से अतिक्रमण हटवाया। इस महीने पांच संपत्तियों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है। एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि लैंड आडिट से जो संपत्तियां निकली हैं, उनका सत्यापन कर उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
------------
एडीए ने यहां मुक्त कराई भूमि
जगह भूमि (वर्ग मीटर में), कीमत (करोड़ रुपए में)
छीपीटोला मंडी, 9000, 102
यूपीसीडा साइट-सी रुनकता फ्लाईओवर के पास, 8000, 16
जवाहरपुरम, 3790, 7
शास्त्रीपुरम योजना, 39900, 82
ताजनगरी फेज-वन फतेहाबाद रोड, 1795, 18
ताजनगरी फेज-टू्, 2400, 14.4
ताजनगरी फेज-टू सेक्टर ए, 3655, 18
शास्त्रीपुरम एफ ब्लॉक, 11819, 65

Posted By: Inextlive