खेरागढ़-सैंया मार्ग पर सोमवार देर रात एक कार चालक ने नशे में ऑटो को रौंद दिया. इस भीषण हादसे में अब तक छह लोगों की जान जा चुकी है. वहीं ऑटो के परखच्चे उड़ गए. ऑटो में बैठे पिता-पुत्र और चालक समेत पांच लोगों की मौत देर रात तक ही हो गई थी.

आगरा(ब्यूरो)। वहीं मंगलवार सुबह अस्पताल में एक और घायल जय प्रकाश की पत्नी ब्रजेश की भी सांसें थम गईं। ग्रामीणों ने ऑटो में फंसी सवारियों को बाहर निकाला। चालक के साथ शराब पीने वाले उसके दो साथियों को पुलिस ने देर रात करीब एक बजे पकड़ लिया।

सड़क पर मची चीखपुकार
घटना रात करीब 11 बजे घटित हुयी। खेरागढ़ से आटो में 10 सवारियां सैंया की ओर आ रहीं थीं। पेट्रोल पंप के पास सामने से आती तेज रफ्तार कार ने आटो को रौंद दिया। आटो में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आटो में फंसी सवारियों को बाहर निकाला।

देर रात हुई थी पांच की मौत
एसीपी महेश कुमार ने बताया कि चिकित्सकों ने 38 साल के ऑटो चालक भोला निवासी अएला, सैंया समेत तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य की रात एक बजे उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतकों के नाम बृजमोहन शर्मा, मनोज शर्मा निवासी खेरागढ़, जय प्रकाश उनके 12 वर्षीय पुत्र वरुण निवासी नगला उदैया खेरागढ़ हैं। मंगलवार सुबह घटना में घायल जय प्रकाश की पत्नी ब्रजेश की मौत अस्पताल में हो गयी।

नशे में था कार चालक, पी थी शराब
पुलिस छानबीन में सामने आया है कि कार चालक अएला सैंया निवासी बंटी ने खेरागढ़ में अपने दो साथियों पिंकू और बनिया के साथ शराब पार्टी की थी। दोनों मित्रों को गांव में छोड़कर कार से घर जा रहा था। चालक बंटी नशे में था। एसीपी ने बताया कि पिंकू और बनिया को पकड़ लिया है। वहीं कार छोड़कर फरार हुए चालक बंटी की तलाश की जा रही है।

नौ लोग थे सवार ऑटो में
हादसा सोमवार रात 11 बजे के करीब हुआ। ऑटो सैंया से खेरागढ़ की तरफ जा रहा था। उसमें 9 लोग सवार थे। जैसे ही ऑटो जियो पेट्रोल पंप पास पहुंचा तो सामने तेज रफ्तार कार (एक्सयूवी-300) ने ऑटो में सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

एयर बैग खुलने से कार सवार बाल-बाल बचे
टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटो पलट गई उसका अगला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। पुलिस टैंपो सवार घायलों को अस्पताल ले गई। वहां डॉक्टरों ने 6 को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकी 3 की हालत गंभीर है। वहीं, हादसे में कार का एयर बैग खुलने से कार सवार बाल-बाल बच गए। कार सवार सभी लोग गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। कार में कितने लोग सवार थे, इसका पता पुलिस लगा रही है। पुलिस का कहना है कि अगर एयर बैग नहीं खुलता तो कार सवार लोगों को भी नुकसान हो सकता था।

Posted By: Inextlive