Agra News: यमुना एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा पर बृहस्पतिवार को किसानों का हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. नोएडा की ओर जाने वाली एक लेन समेत तीन लाइनों पर चार घंटे तक किसानों का र्हाइवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. किसानों ने डिप्टी कमिश्नर को अपनी मांगे बताते हुए ज्ञापन सौंपा. इसके बाद किसानों ने धरना खत्म किया.

आगरा(ब्यूरो)। Agra News: भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक दल) के कार्यकर्ताओं ने यमुना एक्सप्रेस वे पर प्रदर्शन किया। अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर किसान चार घंटे तक चले प्रदर्शन में किसानों ने टोल प्लाजा की 3 लाइनों में बैठकर धरना दिया। इस कारण टोल प्लाजा की लाइन बंद कर दी गई। 4 घंटे बाद पहुंचे एडीएम प्रशासन और डिप्टी पुलिस कमिश्नर को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। डिप्टी कमिश्नर के आश्वासन के बाद किसान धरने से हटे।

मौके पर पहुंचे अधिकारी, ये रहीं मांगें
प्रदर्शन के दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। धरने की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स के साथ एसडीएम एत्मादपुर और सीओ रवि गुप्ता मौके पर पहुंच गए। प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानें को समझाने का प्रयास किया। आश्वासन पर किसान माने। धरना का नेतृत्व कर रहे आगरा, अलीगढ,़ कानपुर मंडल के अध्यक्ष राजकुमार तोमर ने बताया कि हमारी पहली मांग है कि बाह में लेखपाल द्वारा किसान से रिश्वत ली गई थी। इसका वीडियो वायरल किया गया था लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। दूसरी मांग है कि आगरा के कमला नगर थाने में पॉस्को और छेड़छाड़ में मुकद्दमा दर्ज किया गया था। आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं हुई है, आरोपी गिरफ्तार हों। तीसरी मांग है कि किसान अपनी मांगों को लेकर मंडलायुक्त से लगातार 1 महीने से मिलने के प्रयास कर रहे हैं लेकिन मंडलायुक्त नहीं मिल रहे हैं। तत्काल किसानों से मुलाकात की जाए।

किसानों ने ज्ञापन सौंपा
प्रदर्शन के करीब 4 घंटे बाद मौके पर पहुंचे एडीएम प्रशासन, डिप्टी कमिश्नर सोनम कुमार को किसानों ने ज्ञापन सौंपा। एडीएम प्रशासन और डिप्टी कमिश्नर सोनम कुमार ने तत्काल कमला नगर थाने में दर्ज मुकदमे के आरोपियों को पकडऩे और किसानों की मंडलायुक्त के साथ मुलाकात करने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। इस दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी, सुरेश पंडित गडसोली, अर्जुन काका, प्रदेश प्रवक्ता दिनेश शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव अनिल तालान, सोनवीर प्रधान, डॉक्टर संदीप ङ्क्षसह जिला प्रभारी मथुरा, कैप्टन ओमवीर ङ्क्षसह पेतखेड़ा डॉक्टर योगेश पेतखेड़ा, सूबेदार दिलीप ङ्क्षसह पेतखेड़ा, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक दल के युवा जिला अध्यक्ष शैलू आरसी बुलंदशहर समेत अन्य मौजूद रहे।


किसानों ने किया आगरा जयपुर हाईवे पर प्रदर्शन
किरावली: बाह तहसील मुख्यालय में 16 दिन से समस्याओं को लेकर धरना दे रहे किसानों की सुनवाई न होने पर बृहस्पतिवार को चक्का जाम कर दिया। किसान नेता चौधरी दिलीप ङ्क्षसह व युवा भाकियू (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में एक दर्जन किसानों ने दोपहर 12 बजे आगरा जयपुर नेशनल हाईवे स्थित गांव महुअर पर न्यू दक्षिण बाईपास पर बने पुल के नीचे प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी पुलिस बल और पीएसी की मौजूद रही। किसानों ने जमकर सरकार को कोसा। सूचना पर पहुंचे एसडीएम किरावली अनुज नेहरा और तहसीलदार ब्रह्मानंद कठेरिया ने किसान नेताओं को समझा बुझाकर उन्हें शांत कराया। इस दौरान दिलीप ङ्क्षसह ने बताया कि हमारे साथियों की गाडिय़ों को रायभा टोल पर रोका गया है। जिस पर एसडीएम ने टोल प्रबंधन से बात करने की कही। बाद में 12:30 बजे किसान नेताओं ने किसानों की समस्त तहसीलों में विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी आगरा के नाम 10 सूत्रीय ज्ञापन दिया। इसके बाद लौट गए। इस दौरान रामखिलाड़ी कुशवाह, दाताराम प्रधान, बाबूलाल बाल्मीकि, हेमंत कुशवाह, डिगम्बर ङ्क्षसह, धर्मेंद्र ङ्क्षसह, जसवंत ङ्क्षसह, विवेक कुमार समेत अन्य रहे। वहीं पुलिसबल में सहायक पुलिस आयुक्त अछनेरा राजीव सिरोही, थानाध्यक्ष किरावली उपेन्द्र श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष, फतेहपुरसीकरी विपिन कुमार, थानाध्यक्ष मलपुरा अजय कुमार, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अछनेरा सोबरन ङ्क्षसह समेत अन्य मौजूद रहे।

इनर रिंग पर लगाया जाम
वहीं किसानों ने इनर रिंग रोड पर रमाडा होटल से दिल्ली की तरफ जाने वाले रोड पर भी बड़ी संख्या में किसानों ने प्रदर्शन शुरू किया। सुबह 11 बजे ट्रैक्टरों में भरकर किसान यहां पहुंचे। किसानों के प्रदर्शन के चलते रास्ता बंद हो गया है। दिल्ली और लखनऊ की ओर जाने वाले लोगों को दूसरी साइड से गुजरना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि अगर अधिकारी उनसे वार्ता के लिए नहीं आए तो जल्द ही दूसरी सड़क भी जाम कर दी जाएगी।

Posted By: Inextlive