संडे की सुबह आगराट्स के लिए खास रही. एक ओर सूरज बादलों से निकलने को आतुर था तो दूसरी ओर एकलव्य स्पोट्र्स में साइकिलिस्ट का पहुंचना शुरू हो गया. सूर्योदय होने तक स्टेडियम में साइकिल सवारों का हुजूम जुट चुका था. जोश से लबरेज हजारों की भीड़ टी-शर्ट और कैप संग एक से रंग में रंगे आगराइट्स ने 'ओमनी जेल प्रेजेंट दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बाइकाथॉन सीजन-15Ó में हिस्सा लिया. फिटनेस मस्ती और अनलिमिटेड फन से भरपूर इवेंट में आगराइट्स ने जमकर एंज्वॉॅय किया.

आगरा(ब्यूरो)। हर परफॉर्मेंस पर पैर जमकर थिरकते नजर आए। मस्ती और धमाल के बीच गिफ्ट की बरसात भी हुई, जिसे हासिल करने के बाद विनर्स के चेहरे खिल -खिले नजर आए।

सुबह हुआ फ्लैग ऑफ
एनवायरनमेंट फ्रेंडली दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के इस मेगा इवेंट की शुरुआत सदर बाजार स्थित एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम से हुई। साइकिल रैली के इनॉग्रेशन सेशन में बतौर चीफ गेस्ट मौजूद डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने सुबह सात बजे फ्लैग ऑफ कर रैली को रवाना किया। उनके साथ नगर निगम के पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ। सुशील गुप्ता, मेट्रो के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार राय, डॉ। एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयपर्सन स्क्वाड्रन लीडर (रिटायर्ड) एके सिंह, होली लाइट पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रवि नारंग, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट आगरा के एडिटोरियल हेड अखिल दीक्षित आदि मौजूद रहे। रैली में शामिल साइकिल सवारों का हुजूम स्पोट्र्स स्टेडियम से शुरू होकर, प्रतापपुरा, साईं का तकिया, कलक्ट्रेट, सुभाष पार्क, राजामंडी चौराहा, सेंट जॉन्स चौराहा होते हुए वापस स्टेडियम पहुंची। इस दौरान आगराइट्स ने जमकर साइकिलिंग का मजा लिया। वहीं, शहरवासियों को पर्यावरण संरक्षण के साथ खुद को फिट रखने का संदेश दिया।

सड़क पर दूर-दूर तक दिखीं साइकिल
पिछले कुछ दिनों में मौसम में थोड़ी नरमी के बाद भी रविवार सुबह बाइकाथॉन में पार्टिसिपेशन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा। हजारों की जबरदस्त भीड़ के सामने चौड़ी सड़कों की हालत भी तंग गलियों जैसी नजर आई। जिस रूट से साइकिल लिए आगराइट्स का कारवां गुजरा वहां पर लोग देखने के लिए अपनी जगह जमे नजर आए। दूर-दूर तक साइकिल सवार ही नजर आए। साइकिल पर चल रहे आगराइट्स ने भी फिट रहने के साथ एनवायरनमेंट सेव रखने के लिए साइकिलिंग को प्रमोट करने का मैसेज दिया।

रंगारंग परफॉर्मेंस और गिफ्ट की बरसात
स्टेडियम पर रैली के समापन पर समारोह का आयोजन किया गया। यहां लकी ड्रॉ के जरिए पार्टिसिपेट्स पर ईनामों की जमकर बरसात हुई। साइकिल से लेकर रिस्ट वॉच तक पार्टिसिपेट्स को दिए गए। इस दौरान कई रंगारंग परफॉर्मेंस को भी आगराइट्स ने जमकर एंज्वॉय किया। इस दौरान बच्चों का जोश देखते ही बनता था। करीब तीन घंटे से अधिक समय तक आयोजित इस रंगारंग आयोजन का धूमधाम से समापन हुआ।

ये रहे मौजूद
ओमनी जेल के ब्रांड मैनेजर रोहित जैन, टीएसआई आलोक शर्मा, आईएसआर मनोज दीक्षित, आईएसआर पिंकू जादौन, आईएसआर शुभम गुप्ता, पारस इंटरप्राइजेज से सुबोध जैन, शिवांक मेडिकल स्टोर से हिमांशु, बंसल डिस्ट्रीब्यूटर्स से वरुन बंसल, अश्विनी मेडिकोज से प्रांजल मित्तल, तनु डिस्ट्रीब्यूटर्स से आशीष गुप्ता, एनएसकेएन केमिस्ट नितिन अग्रवाल, गुप्ता मेडिकल एंड सर्जिकल अतुल गुप्ता, श्रीबांके बिहारी डिस्ट्रीब्यूटर्स मयंक जिंदल, एवन साइकिल से सेल्स मैनेजर अरुन प्रतिहार, रालको टायर्स से जोनल मैनेजर अनिल शर्मा, सीनियर ब्रांच मैनेजर प्रदीप साहनी, ग्रीन गैस से ओआईसी समित पांडेय, डीजीएम प्रभाकर मिश्रा, सीएम फाइनेंस मनोज पांडेय, सीएम मार्केटिंग राजीव गुगलानी, श्री गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष ठा। सूर्य प्रताप सिंह उर्फ सूरज भईया, राम दयाल रामकुंवर इंटर कॉलेज के उप प्रबंधक जीतू यादव, समाजसेवी चर्तुभुज तिवारी, आदि मौजूद रहे।

को स्पॉन्सर्स
आरकेजीएम
आगरा विकास प्राधिकरण
नगर निगम, आगरा
श्रवण गंगा सेवा समिति
डावर फुटवियर इंडस्ट्रीज
कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल
डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी
श्री काशीराम इंटर कॉलेज
जौहरी बाजार कमेटी


टाइटल
ओमिनजेल

सपोर्टेड बाय
एवन साइकिल

इन एसोसिएटेड विद
रालको टायर्स
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल
डॉ। एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस
दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल
होली लाइट पब्लिक स्कूल

सस्टेनेबल पार्टनर
ग्रीन गैस

बिस्किट पार्टनर
अनमोल

इनर्जी पार्टनर
स्विंग प्लस

रेफ्रेशमेंट पार्टनर
केके हाउस, वजीरपुरा

Posted By: Inextlive