निगम कार्यकारिणी की बैठक में समितियों के अध्यक्ष दो सदस्य किए नामित मुकुट शोभायात्रा के लिए बजट बढ़ाकर सवा लाख भैरवनाथ मंदिर का बनेगा द्वार.


आगरा: नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में पार्षद हेमलता चौहान को सर्व सहमति से उपसभापति चुना गया। इसके साथ ही आठ विभागों की उपसमितियों का गठन हुआ। इसमें कार्यकारिणी के नामित पार्षदों में से अध्यक्ष और दो सदस्य बनाए गए। इसके साथ ही मुकुट शोभायात्रा के बजट को बढ़ाने पर सहमति, निगम की जमीन को मांग अनुसार दूसरे विभागों को देने आदि प्रस्तावों पर चर्चा हुई।

पार्किंग कर्मियों के लिए हो ड्रेस
नगर निगम सदन कक्ष में शुक्रवार को हुई कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा हुई। पार्षद रवि माथुर ने कहा कि शहर में नगर निगम की विभिन्न पार्किंग में तैनात होने वाले ठेकेदार के लिए वर्दी निर्धारित हो। उनका आधार कार्ड लिए जाए और पुलिस से सत्यापन भी कराया जाए। सदन में हुई कार्रवाई के अनुपालन की कोई रिपोर्ट नहीं दिए जाने पर भी सवाल खड़ा हुआ, जिसके लिए मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह और नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने निर्देश दिए। पार्षद बद्री प्रसाद माहौर ने जीवनी मंडी क्षेत्र स्थित भैरवनाथ मंदिर के लिए जाने वाले रास्ते पर भव्य द्वार बनवाने की मांग की है। मुकुट शोभायात्रा के बजट को बढ़ाने की मांग पर एक लाख से सवा लाख रुपये करने पर सहमति बनी। सफाई कर्मियों की कमी को देखते हुए सभी वार्डों के लिए एक हजार कर्मचारियों की भर्ती करने की मांग की गई है। इस पर विचार किया जा रहा है। पार्षद हेमलता चौहान ने कहा कि वार्ड पांच में बिङ्क्षल्डग मेटेरियल व्यवसायी सरकारी जमीन को प्रयोग में ला रहे हैं। इनसे कोई शुल्क भी नहीं लिया जा रहा है। ऐसे वार्ड चिन्हित करें जिनमें प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है। उनमें बनवाने की मांग की जाए। इसके साथ ही अवधपुरी क्षेत्र में हनुमान जी की गदा लगवाने, विश्वकर्मा मूर्ति लगवाने, महिला शौचालयों में सेनेटरी पेड्स मशीन लगवाने और पूर्व में प्रस्तावित निगम के नए सदन का कार्य जल्द करावाने के प्रस्ताव भी रखे गए। इसके साथ ही कार्यों को कराने, निगाह रखने के लिए आठ विभागों की समितियों का गठन हुआ।----निर्माण विभाग से संबंधित समिति- अध्यक्ष, हरीओम गोयल- सदस्य, अमित पटेल- सदस्य, आशीष ङ्क्षसह----स्वास्थ्य विभाग से संबंधित समिति- अध्यक्ष, बद्री प्रसाद- सदस्य, गजेंद्र ङ्क्षसह- सदस्य, बनवारी लाल---संपत्ति विभाग से संबंधित समिति- अध्यक्ष, बनवारी लाल- सदस्य, अमित पटेल- सदस्य, गौरव शर्मा----प्रकाश विभाग से संबंधित समिति- अध्यक्ष, गजेंद्र ङ्क्षसह- सदस्य, बद्री प्रसाद- सदस्य, आशीष ङ्क्षसह----शिक्षा विभाग से संबंधित समिति


- अध्यक्ष, मुरारी लाल गोयल

- सदस्य, आशीष ङ्क्षसह- सदस्य, मीनाक्षी ङ्क्षसह----वित्त विभाग से संबंधित समिति- अध्यक्ष, मीनाक्षी वर्मा- सदस्य, गौरव शर्मा- सदस्य, मुरारी लाल गोयल----विज्ञापन विभाग से संबंधित समिति- अध्यक्ष, आशीष ङ्क्षसह- सदस्य, हरीओम गोयल- सदस्य, अमित पटेल----पार्किंग तहबाजारी से संबंधित समिति- अध्यक्ष, गौरव शर्मा- सदस्य, अमित पटेल- सदस्य, बद्री प्रसाद

Posted By: Inextlive