आमजन की शिकायत को हेल्पलाइन हो शुरू
सुविधाएं देने के तरीकों में हो बदलाव
क्षेत्रीय निवासी अजय खन्ना ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को जनसमस्या हो तो वह अपनी शिकायत ही नहीं दर्ज करा पाता है। हम टैक्सपेयर नागरिक हैैं। इंडिया बदल रहा है ऐसे में सुविधाओं को देने के तरीके में बदलाव आना चाहिए, जिससे कि आमजन तक आसानी से सुविधाएं पहुंच सकें। क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि कई बार उन्हें परेशानी होती है। लेकिन हमें शिकायत करने के लिए इधर-उधर भागना पड़ता है। कई बार शिकायत के बाद भी निराकरण नहीं हो पाता है।
्र
ड्रेनेज का हो इंतजाम
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि कई सड़कों का निर्माण हुए काफी समय हो गया है। क्षेत्र में नालियों को लेकर काफी समस्याएं हैैं। ड्रेनेज का इंतजाम नहीं है। ऐसे में यदि बारिश हो जाती है तो जलभराव की समस्या हो जाती है। हमें अपने घरों में ही कैद होना पड़ता है। घंटों पानी जमा रहता है। इससे हमें काफी परेशानी हो जाती है। नए पार्षद से उम्मीद है कि वह इन समस्याओं का समाधान करेंगे।
पार्कों का हो जीर्णोद्धार
क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए पार्कों का होना जरूरी है। ऐसे में क्षेत्र के पार्कों का जीर्णोंद्धार कराने की जरूरत है। खराब हो चुके पार्कों में दोबारा से काम कराया जाए.इसके साथ ही जो पार्क ठीक हैैं उन पार्कों के मेंटेनेंस पर काम किया जाए। पार्कों में साफ-सफाई हो। उनमें बच्चों के लिए झूले लगाए जाएं। वॉक करने के लिए ट्रैक बना हो। इसके साथ ही रोजाना इन पार्कों में साफ-सफाई हो।
क्षेत्रीय निवासियों ने बताया कि वार्ड में कई जगह पर बहुत गंदगी है। इन्हें दूर करने की जरुरत है। पार्षद वार्ड में सफाई के इंफ्रास्ट्रक्चर पर नजर रखें। क्षेत्र में कूड़ा फैलाने वाले या वार्ड को गंदा करने वाले लोगों में जागरुकता बढ़ाएं। बल्केश्वर निवासी इशिका ने बताया कि बाजारों और पार्कों में महिला टॉयलेट बनाए जाएं। जिससे कि महिलाओं को सार्वजनिक स्थलों पर असहज न होना पड़े।
मच्छरों की समस्या हो दूर
क्षेत्रीय निवासियों ने बताया कि पहले मच्छर सीजनल समस्या थी। लेकिन अब यह समस्या पूरे साल की हो गई है। मच्छरों को लेकर नगर निगम को बड़े स्तर पर कोई स्ट्रेटजी प्लान करनी चाहिए। मच्छरों से काफी सारी बीमारियों के होना की भी खतरा रहता है। यह काफी खतरनाक हो सकता है। इसलिए मच्छरों से आगरा की जनता को निजात दिलाने के लिए नए मेयर को ध्यान रखना चाहिए।
----------------
बीते पांच साल में आपके वार्ड में पार्षद का काम कैसा रहा?
45 परसेंट औसत
15 परसेंट बहुत अच्छा
20 खराब
20 परसेंट अच्छा
----------------
3 काम जो जनता वार्ड में चाहती है.
1- जनसमस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर बनाया जाए, जिससे कि क्षेत्रीय लोग शिकायत कर सकें.
2- पार्कों का जीर्णोद्धार होना चाहिए, यहां पर साफ-सफाई हो.
3- मच्छरों की समस्या निजात मिलना चाहिए। इससे बीमारियों को बढ़ावा मिलता है.
टैक्सपेयर नागरिक के लिए शिकायत करने के लिए कोई हेल्पलाइन नंबर होना चाहिए। जिससे कि शिकायत होने पर समस्या का निराकरण हो सके।
- अजय
- संजय खन्ना वुमेन सेफ्टी को लेकर क्षेत्र में काम होना चाहिए। मार्केट और पार्क में महिलाओं के लिए टॉयलेट बनाए जाने की जरूरत है। सार्वजनिक स्थल पर महिलाएं असहज न हों।
- इशिका अग्रवाल कई साल पहले बनी सड़कें उखड़ चुकी हैैं। इन्हें दोबारा बनाए जाने की जरूरत है। क्षेत्रीय लोगों को खराब सड़क होने पर काफी परेशानी होती है।
- सुधीर आर्या
नया पार्षद भरे पेट का हो। वह नगर निगम जाने के बाद जनता की समस्या समझें। साईं मंदिर से बल्केश्वर की रोड खराब है। बाइक भी खराब हो जाती है।
- नंदी महाजन
- सुनील शर्मा साफ-सफाई की व्यवस्था और मच्छरों की समस्या को भी चुनावी मुद्दा बनाना चाहिए। साल दर साल क्षेत्र में मच्छरों की परेशानी बढ़ रही है।
-विक्की मुझे क्षेत्र में सेवा के लिए जाना जाता है। पहले से सेवा करता आया हूं। पार्षद बनने के बाद बल्केश्वर में जनकपुरी लाकर पूरे क्षेत्र का विकास करा दूंगा।
- मुरारी लाल गोयल पेंट, पार्षद प्रत्याशी