बारिश ने दिनभर भिगोया, जनजीवन ठप
आगरा। मौसम की करवट ने जनजीवन ठप कर दिया। बुधवार शाम को बूंदाबादी शुरू हुई, जो रुक-रुककर रातभर होती रही। गुरुवार की सुबह तेज बारिश हुई। स्कूली बच्चों के साथ ऑफिस जाने के लिए निकले लोग भी भींगते हुए पहुंचे। दिनभर बारिश के साथ जमकर ओले भी गिरे। इससे अधिकतम तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिली।
दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम गुरुवार सुबह से बादल छाए रहे। दिन निकलने के साथ ही बूंदाबांदी शुरू हो गई। धीरे-धीरे बारिश तेज होती गई। दिन में कई बार तेज बारिश के दौरान ओले भी गिरे। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिनों में मौसम खराब रहने के आसार हैं। गरज चमक के साथ बूंदाबांदी और बारिश हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में ओले पड़ सकते हैं। दिन में एक या दो बार तक बारिश हो सकती है। तूफानी हवाएं भी परेशान कर सकती हैं।लोगों से सावधानी बरतने की अपील
बारिश के बाद प्रशासन ने मौसम विभाग से चर्चा के बाद अलर्ट जारी किया। जिसमें लोगों से खराब मौसम में सावधानी बरतने को कहा गया। तेज बारिश के समय वाहन न चलाएं, सुरक्षित स्थान पर खड़े रहें.मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिन न केवल तेज हवाओं के साथ बारिश होगी, बल्कि कोहरा भी घना रहेगा।