Agra News: अर्थराइटिस से थे पीडि़त, नहीं मानी हार कई रिकॉर्ड्स किए नाम
कौन है प्रमोद कटारा
प्रमोद अपने खाने में किसी भी फूड सप्लीमेंट और दुग्ध उत्पादों का इस्तेमाल नहीं करते हैं। प्रमोद सिर्फ प्राकृतिक भोजन पर ही विश्वास करते हैं। फिलहाल प्रमोद कटारा अर्थराइटिस के मरीजों को प्राकृतिक परामर्श एवं प्रशिक्षण देते हैं। 2005 में गठिया अर्थात ऑस्टियोआर्थराइटिस की बीमारी के शिकार हो गए थे इसके बाद भी प्रमोद ने हार नहीं मानी। 14 जून 2018 को प्रमोद कटारा भरी गर्मी में पूरी बाँह के ऊनी कपड़े पहनकर 140 किमी साइकिल चलाने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। इसके अलावा वे कई अन्य रिकार्ड भी अपने नाम कर चुके हैं. ये हैं रिकार्ड्स -प्रमोद कुमार कटारा अब तक 90,000 किमी साइकिल चला चुके हैं. - 6500 किमी के स्वर्ण चतुर्भुज को 53 दिनों में नाप चुके हैं, जो कि एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है।- पर्यावरण संरक्षण हेतु 198 दिन तक लगातार 100 किमी रोजाना साइकिल चला चुके हैं।
- वर्चुअल साइकलिंग में 70 से ज्यादा इंटरनेशनल मेडल हासिल कर चुके हैं। - एक दिन में 300 किमी से भी ज्यादा कई बार साइकिल चला चुके हैं। - इन्हें राजस्थान सरकार के मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा साइकिल से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सम्मानित किया जा चुका है।- अब तक 33 वल्र्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं जो की लिम्का बुक इंडिया बुक एशिया बुक में दर्ज हो चुके हैं।
- वल्र्ड रिकॉर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया।