कड़ाके की सर्दी से सुन्न हो रहे हाथ-पांव, सुबह कोहरा, दोपहर में धूप ने दी कुछ समय राहत
आगरा(ब्यूरो)। ताजनगरी में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को सुबह से घना कोहरा छाया रहा। कड़ाके की सर्दी ने बेहाल कर दिया। सुबह 10 बजे के बाद सूर्य देव बादलों से बाहर आए। ठंड से ठिठुर रहे लोगों को कंपकंपी में राहत मिली। दोपहर तीन बजे के बाद धूप की आंख-मिचौली शुरू हो गई। कुछ देर में सूर्य भी बादलों के आगोश में छिप गया। शीतलहर शुरू होने के साथ गलन और ठिठुरन बढ़ गई।
हीटर और अलाव का सहारा
मिनिमम टेम्प्रेचर में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो, सामान्य से एक डिग्री कम रहा। वहीं मैक्सिमम टेम्प्रेचर में सामान्य से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मैक्सिमम टेम्प्रेचर 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके चलते दिन में भी गलन रही। कड़ाके की सर्दी से हाथ-पांव सुन्न हो गए। लोग ठंड से बचने के लिए हीटर और अलाव का उपयोग कर रहे हैं। इसके बाद भी सर्दी का असर कम नहीं हो रहा है।
13 से मिलेगी राहत
मौसम विभाग का अनुमान है कि 13 जनवरी से मौसम में बदलाव होगा। घने कोहरे से निजात मिल सकती है। हालांकि बादल छाए रहने का अनुमान जताया गया है। न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री तक पहुंच सकता है। ऐसे में सर्दी से राहत मिल सकती है।
कोहरे के चलते दृश्यता शून्य हो गई। नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर वाहन की रफ्तार धीमी पड़ गई। कोहरे के चलते ट्रेनें घंटों की देरी से चलीं। ऐसे में यात्रियों को ठंड में स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ा। सोमवार को ये ट्रेन देरीं से चलीं
ट्रेन देरी
12688 चंडीगढ़-मदुैर सुपरफास्ट 2 घंटे
़़11078 झेलम एक्सप्रेस 5 घंटे
12716 सचखंड एक्सप्रेस 4 घंटे
00630 तुगलकाबाद-यशवंतपुर जंक्शन 52 घंटे
12724 नई दिल्ली-हैदराबाद ढाई घंटे
12616 जीटी एक्सप्रेस 2घंटे
22222 निजामुद्दीन-मुंबई साढ़े चार घंटे
ृ12628 नई दिल्ली-बेंगलुरु 2 घंटे
़़12622 तमिलनाडु सुपर फास्ट 2 घंटे
12191 श्रीधाम सुपर फास्ट 9 घंटे
12410 गौंडवाना एक्सप्रेस 10 घंटे
12626 नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम साढ़े चार घंटे
मैक्सिमम टेम्प्रेचर 18.1 डिग्री सेल्सियस मिनिमम टेम्प्रेचर 6.6 डिग्री सेल्सियस -------------- अभी इस तरह रहेगा मौसम
मिनिमम टेम्प्रेचर मैक्सिमम फोरकास्ट
10 जनवरी 9 20 सुबह कोहरा छाएगा
11 जनवरी 11 22 सुबह कोहरा छाएगा
12 जनवरी 12 20 सुबह कोहरा छाएगा
13 जनवरी 12 20 साफ रहेगा आसमान
14 जनवरी 10 19 साफ रहेगा आसमान
15 जनवरी 8 17 साफ रहेगा आसमान