ताजनगरी में रविवार को 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन का आयोजन आगरा स्पोट््र्स फाउंडेशन द्वारा एकलव्य स्टेडियम से किया जा रहा है. इसमें दो हजार से अधिक लोग दौड़ेंगे.

आगरा(ब्यूरो)। शुक्रवार को कॉसमॉस मॉल स्थित होटल फेयरफील्ड बाय मैरिएट में इसकी जानकारी टीशर्ट व मेडल लॉन्च कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा दी गई। मैराथन का शुभारंभ आयरन मैन ऋदिम गर्ग सुबह 5:30 बजे झंडी दिखाकर करेंगे।

तीन कैटेगिरी में आयोजन
मुख्य अतिथि डॉ। रंजना बंसल ने टीशर्ट व मेडल का अनावरण करते हुए कहा कि आगरा में हाफ मैराथन का आयोजन सराहनीय कदम है। फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ। विकास मित्तल व उपाध्यक्ष डॉ। संजय गुप्ता ने कहा कि सभी अपनी बिब, टीशर्ट, गुडी बैग शनिवार सुबह 10 से शाम 5:30 बजे तक एकलव्य स्टेडियम से प्राप्त कर सकते हैं। मैराथन का आयोजन तीन श्रेणी (5, 10 और 21 किमी) में किया जा रहा है। पांच किमी मैराथन का मार्ग एकलव्य स्टेडियम से प्रारंभ होकर मॉल रोड होते हुए करिअप्पा मार्ग पर ढाई किमी के बाद पुन: एकलव्य स्टेडियम पर पहुंचेगा।

आरएफआईडी चिप लगी होगी

वहीं, 10 किमी का मार्ग एकलव्य स्टेडियम से प्रारंभ होकर लाल किला होते हुए सर्किट मार्ग से एकलव्य स्टेडियम होगा। 21 किमी मैराथन का मार्ग एकलव्य स्टेडियम से लाल किला सर्किट हाउस, सेल्फी प्वाइंट, जेपी होटल से यूटर्न लेते हुए फतेहाबाद रोड होते हुए एकलव्य स्टेडियम पर समाप्त होगा। आयोजकों ने बताया 10 व 21 किमी की मैराथन के धावकों में आरएफआईडी चिप लगी होगी, जो दौड़ पूरी करने के समय को प्रतिभागी के मोबाइल पर भेजेगी। अजय दीप ङ्क्षसह, डॉ। एनएस लोधी, महेश सारस्वत, भारत सारस्वत, संदीप ढल, आवेग मित्तल, शिवानी वशिष्ठ, डॉ। सपना, गितिका आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive