'लुक इन टू द फ्यूचर' आगरा में जुटे देशभर के गायनोकॉलोजिस्ट
आगरा. फॉग्सी यंग टेलेंट प्रमोशनल कमेटी, जेनेटिक्स कमेटी और यूरोगाइनी कमेटी के सहयोग से इनसर्ग द्वारा आयोजित यह ऑब्स गायनी, वूमन हैल्थ रीजनरेटिव गायनेकोलॉजी एंड जेनेटिक्स सम्मेलन 26 से 28 अगस्त 2022 तक चलेगा, जिसकी थीम लुक इन टू द फ्यूचर है। इस थीम के जरिए महिलाओं से जुड़ी उन समस्याओं या रोगों पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश है, जो भविष्य में विकराल रूप ले सकते हैं और समाधान अभी खोजे जाने की जरूरत है। सम्मेलन में देश-विदेश से सैकड़ों चिकित्सक शिरकत कर रहे हैं। पहले दिन के मुख्य बिंदु जेनेटिक्स, एस्थेटिक, कॉस्मेटिक गायनेकोलॉजी धीरा अभियान रहे। विभिन्न कॉलेजों से आईं 100 से अधिक छात्राओं और शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए फॉग्सी कीं अध्यक्ष डॉ। शांता कुमारी ने बताया कि धीरा अभियान के बारे में जानकारी दी। आयोजन समिति कीं उपाध्यक्ष और फॉग्सी कीं पूर्व इनसर्ग कीं उपाध्यक्ष व उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल कीं निदेशक डॉ। जयदीप मल्होत्रा ने कहा कि हमने इसमें युवा लड़के और लड़कियों को आने वाली पीढ़ी को संवेदनशील बनाने का एक पृष्ठ और जोड़ा है।
एक्सपट्र्स ने दिए व्याख्यान
तकनीकी सूत्रों में डॉ। नवनीत मेगोन ने कॉस्मेटिक गायनेकोलॉजी के क्षेत्र में बदलावों, डॉ। बेला शाह ने वजाइना से जुड़ी बीमारियों, डॉ। तनुजा ने एस्थेटिक गायनेकोलॉजी के इतिहास पर, डॉ। शिवालिका शर्मा ने त्वचा से झुर्रियां हटाने वाले रसायनों, दवाओं पर और डॉ। एचडी पाई, डॉ। सुनीता, डॉ। नंदिता, डॉ। रूबी रूपराय ने महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिए।