आगरा. जी-20 प्रतिनिधिमंडल की विजिट को लेकर शहर में तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं. बुधवार को भी कमिश्नर समेत आला अधिकारियों ने निरीक्षण किया. स्मारकों का दीदार के दौरान यमुना स्वच्छ और पानी से लबालब दिखे इस अधिकारियों का फोकस रहा. धोबी घाट को बंद करने के साथ यमुना की सफाई कराने के निर्देश दिए.

एत्माद्दौला में गंदी दिखी कालिंदी
जी-20 की विजिट को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तेजी से तैयारियां चल रहीं है। आला अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं। बुधवार को कमिश्नर अमित गुप्ता, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पुलिस कमिश्नर डॉ। प्रीतिंदर सिंह ने निरीक्षण किया। एत्माद्दौला स्मारक पहुंचने पर यमुना में गंदगी दिखी। पॉलिथिन की भरमार थी। इसकी सफाई कराने के निर्देश दिए। साथ ही यमुना में चल रहे धोबी घाटों को भी बंद करने के लिए कहा। जी-20 प्रतिनिधिमंडल के दौरे के दौरान यमुना में पर्याप्त मात्रा में पानी रहे इसके लिए सिंचाई विभाग को निर्देशित किया। इससे पहले अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल के संभावित रूट का अग्रसेन चौराहे से आगे ताजमहल तक निरीक्षण किया। होटल ताज व्यू के दोनों प्रवेश व निकास द्वार के 50 मीटर के दायरे में फुटपाथ का निर्माण व सौन्दर्यीकरण तथा साफ-सफाई कराने हेतु होटल स्टाफ, मेट्रो प्रोजेक्ट के अधिकारियों व नगर निगम को निर्देशित किया।

निर्देश के बाद नहीं हुआ कार्य, लगी फटकार
होटल अमर से आगे मेट्रो प्रोजेक्ट के कारण बने संकरे रास्ते पर अक्सर जलभराव की स्थिति बन जाती है। इसे दूर करने व रोड के समतलीकरण के निर्देश मंगलवार को निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को दिए थे। लेकिन बावजूद इसके मौके पर कार्य नहीं कराया गया। इसको लेकर कमिश्नर ने पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता को कड़ी फटकार लगाई। तत्काल कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। आई लव आगरा प्वॉइंट पर प्रतिनिधिमंडल के दौरे के दौरान कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने इस प्वॉइंट पर सौंदर्यीकरण समेत विभिन्न निर्माण कार्य कराने के लिए कहा।

ये कार्य कराने के निर्देश

- मेट्रो प्रोजेक्ट के दोनों ओर फुटपाथ का निर्माण
- आईटीसी मुगल होटल के आगे दीवार रेलिंग व ग्रीनरी
- मुगल पुलिया पर अतिक्रमण हटाने
- बसई मुस्तकिल रोड से कलाकृति भवन तक साफ-सफाई, दुकानदारों के टीन शेड व विभिन्न अतिक्रमण हटेंगे
- शिल्पग्राम में फर्श, दुकानों समेत परिसर का रेनोवेशन होगा, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं स्थानीय कलाकृतियों व क्राफ्ट की विभिन्न वस्तुओं की दुकानों को लगाने हेतु स्थल चिह्नित किए
- सीसीटीवी लगाने के साथ ताज खेमा स्थित पुरानी चेकपोस्ट का होगा रेनावेशन
- ताज में कुत्तों व बन्दरों को पकडऩे के निर्देश
- अंबेडकर पुल का साफ-सफाई व सौन्दर्यीकरण कराने के लिए कहा
-

निरीक्षण के दौरान ये रहे मौजूद
नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, एडीए वीसी चर्चित गौंड़, अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह, एडीए सचिव गरिमा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट आनंद सिंह, एसपी (ट्रैफिक), लोनिवि के मुख्य अभियन्ता एसके अग्रवाल, संयुक्त निदेशक अविनाश मिश्रा आदि मौजूद रहे।


------------

'जी-20 विजिट एक अवसर, इस पर्व के रूप में करें सेलिब्रेटÓ

आगरा। जी-20 देशों का समूह विश्व की 85 प्रतिशत अर्थव्यवस्था का नियंत्रण करता है। इस ग्रुप के प्रतिनिधिमंडल की आगरा में विजिट होना, यह शहर के लिए गर्व की बात है। शहरवासी इस अवसर को पर्व के रूप में लें। ये सुझाव बुधवार को कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न संस्थाओं की हुई बैठक में सामने आए। डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि उक्त प्रतिनिधिमंडल के दौरे हेतु हम सभी को एक साथ मिलकर प्रयास करना है। क्योंकि प्रतिनिधिमंडल यहां से हमारे देश के बारे में जो धारणा लेकर जाएगा वह हमारे व्यापार, रोजगार, सांस्कृतिक छवि को प्रभावित करेगा।

सभी से मांगे सुझाव
बैठक में शहर के प्रबुद्धजनों व विभिन्न संस्था पदाधिकारियों से डीएम ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल के स्वागत को कैसे भव्य बनाया जा सके, इसके लिए आप सभी को आमंत्रित किया गया है। उक्त दौरे हेतु सांस्कृतिक, हॉर्टीकल्चर ब्यूटीफिकेशन, पेंटिंग, साज-सज्जा हेतु सलाह व सुझाव दे सकते हैं, जिससे शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाया जा सके। बैठक में नगर आयुक्त ने प्रोजेक्टर के माध्यम से जी-20 देशों के प्रतिनिधिमंडल के दौरे की तैयारियों की प्रस्तुति दी। बताया कि शहर में 6 स्थानों, दिल्ली, कानपुर, अलीगढ़, ग्वालियर रोड पर स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। इसके साथ विभिन्न चौराहों, रोड, प्रतिमाओं, पार्क का सौंदर्यीकरण व सभी बिल्डिंग में एकरूपता लाने को एक रंग से पुताई करने व साइनेज लगाने, शहर के एक चौराहे को जी-20 चौराहा के रूप में विकसित किया जाएगा।


बैठक में मिले सुझाव
- निर्माण कार्य हों वह गुणवत्तापूर्ण व स्थाई हों
- शहर में अनाधिकृत होर्डिंग न लगें
- चौराहों पर से भिक्षावृत्ति में लगे लोगों को हटाया जाए
- एत्माद्दौला पर व्हाइट लाइट व्यवस्था
- आगरा फोर्ट पर फ्लोरोसेंट लाइट लगाने
- गोल्फ कोर्स का रेनोवेशन
- प्रतिनिधिमंडल के दौरे में एक शिव मंदिर व कैथोलिक सेमेट्री, ग्यारह सीढ़ी को शामिल करने
- सदर बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था व सांस्कृतिक मंच पर कार्यक्रम कराने
- लोकल शू-इंडस्ट्री व क्राफ्ट की दुकानों को शामिल करने
- दयालबाग मंदिर, चंबल सफारी व कीठम झील को भी विजिट में विकल्प के रूप में रखने
- फतेहपुर सीकरी स्थित अनूप तालाब/तानसेन चबूतरा पर संगीत कार्यक्रम कराने
- रन फॉर जी-20 मैराथन कराने तथा एक जी-20 टॉवर का स्थायी निर्माण करने


इस पर बनी सहमति
प्रतिनिधिमण्डल के दौरे के लिए आमजन को जोडऩे, प्रचार-प्रसार व जागरूक करने तथा शहर में जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे के लिए एक सकारात्मक वातावरण तैयार करने के लिए स्कूल, कॉलेजों व विभिन्न संस्थानों में डिबेट, पेंटिंग, पोस्टर प्रतियोगिता, संगोष्ठी कराने पर सहमति व्यक्त की गई।

बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में एडीए वीसी चर्चित गौंड़, मुख्य विकास अधिकारी ए। मनिकंडन, अपर जिलाधिकारी (सिटी) अंजनी कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रो.) हिमांशु गौतम, सिटी मजिस्ट्रेट आनंद सिंह आदि मौजूद रहे।


्रइन संस्थाओं ने किया प्रतिभाग

- आगरा व्यापार मंडल
- रामलीला कमेटी
- नेशनल चैंबर ऑॅफ इंडस्ट्री
- इंडिया राइजिंग
- आगरा क्लब
- रोटरी क्लब
- आगरा टूरिस्ट वेलफेयर
- प्रेरणा ऐसोसिएशन
- आगरा कलेक्ट्रेट बार ऐसोसिएशन
- पंजाबी सभा
- डॉ बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी
- दयालबाग डीम्ड यूनिवर्सिटी

Posted By: Inextlive