ऑनलाइन की अपेक्षा ऑफलाइन लाइसेंस का बढ़ रहा ग्राफ
आगरा। ऑनलाइन आवेदन खामियों के कारण निरस्त हो रहे हैं। इस बारे में आरआई ने बताया कि कोई भी वॉयलेशन होने पर आवेदन रिजेक्ट हो जाते हैं। इसके अलावा फेसलेस में कोई दूसरा व्यक्ति टेस्ट देता है तो भी आवेदन निरस्त हो जाता है। किसी भी दस्तावेज के पूर्ण रुप से अपलोड न होने पर भी आवेदन निरस्त कर दिया जाता है। बता दें कि ऑनलाइन टेस्ट की सुविधा जनवरी 2022 से शुरु की गई है।
ड्राइविंग लाइसेंस की फीस पर एक नजर पहले लर्निंग लाइसेंस के लिए 30 रुपए देने होते थे, - अब लर्निंग लाइसेंस के लिए 200 रुपए फीस कर दी गई है।- वहीं परमानेंट लाससेंस के लिए 250 रुपए की जगह 700 रुपए -लर्निंग लाइसेंस के लिए 200 रुपए में 150 रुपए लर्निंग लाइसेंस की फीस है 50 रुपए ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट की फीस है।
- ऐसे में यदि आप टेस्ट में फेल हो गए तो 300 रुपए अतिरिक्त फीस देनी होगी। पहले ये फीस 50 रुपए थे। - परमानेंट लाइसेंस के लिए 700 रुपए में 300 रुपए डीएल फीस,200 रुपए डीएल जारी करने के 200 रुपए स्मार्ट कार्ड के हैं।